undefined

फिर डराने लगा है कोरोना, दिल्ली में 694 सक्रिय मामले बढ़े

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर तेज वृद्धि होने लगी है और पिछले 24 घंटों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 694 बढ़ गये हैं, जो चिंता का विषय है।

फिर डराने लगा है कोरोना, दिल्ली में 694 सक्रिय मामले बढ़े
X

नयी दिल्ली- देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर तेज वृद्धि होने लगी है और पिछले 24 घंटों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 694 बढ़ गये हैं, जो चिंता का विषय है। देश में बुधवार को 15 लाख 47 हजार 288 कोविड टीके लगाये गये। अब तक एक अरब 87 करोड़,07 लाख, 08 हजार 111 वैक्सीन डोज दिये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में संक्रमण के 2,380 नये मामले सामने आए। इसके साथ कुल संक्रमितों की तादाद चार करोड़ 30 लाख 49 हजार 974 हो गयी है। वहीं पांच लाख 22 हजार 62 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। इस दौरान देश में सक्रिय मामलों में 1093 की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद इनकी इनकी कुल संख्या 13,433 हो गयी है। इसी दौरान 1231 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर चार करोड़ 25 लाख 14 हजार 479 हो गयी है । देश में सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत और रिकवरी दर 98.76 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.21 पर स्थिर है। पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक 694 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इसके बाद यहां कोरोना मरीजों की संख्या 2641 हो गयी है। इस दौरान 314 लोगों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1841890 हो गयी। इस अवधि में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों का आंकड़ा 26,161 पर बरकरार रहा। वहीं हरियाणा में सक्रिय मामलों में 150 की वृद्धि हुई है। राज्य में इस समय 1275 सक्रिय मामले हैं। इस दौरान 160 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 975896 हो गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों का आंकड़ा 10,618 पर स्थिर रहा। केरल में कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों में 111 की वृद्ध होने से इनकी संख्या 2543 हो गयी है। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 191 बढ़कर 6466959 हो गयी, जबकि मृतकों की संख्या में 53 की बढ़ोतरी होने से यह आंकड़ा 68702 पर पहुंच गया है।

Next Story