undefined

भारत मे लगातार बढता हुआ कोरोना, 24 घंटो मे मिले 1,59,632 नए कोरोना केस, 327 लोगो ने तोडा दम

भारत मे लगातार बढता हुआ कोरोना, 24 घंटो मे मिले 1,59,632 नए कोरोना केस, 327 लोगो ने तोडा दम
X

नई दिल्ली। भारत मे कोरोना पिछले कई दिनो से उफान पर है। जिसके बाद देश मे कोरोना के भरपूर केस मिल रहे है। बीते 24 घंटो की बात करे तो देश मे कोरोना के 1,59,632 नए कोरोना केस सामने आए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटो मे 1,59,632 कोरोना केस दर्ज किए गए है। इस दौरान 327 लोगो की मौत कोरोना वायरस से होने की पुष्टि हुई है। जबकि 40,863 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए है। इस समय देश मे 5,90,611 कोरोना के एक्टिव केस है। जिनकी संख्या मे लगातार तेजी दर्ज की जा रही है।

भारत मे अब तक कोरोना के कारण 4,83,790 लोगो की मृत्यु हो चुकी है। देश मे आज तक 3,44,53,603 लोग कोरोना वायरस से रिकवर भी हुए है। अगर कोरोना वैक्सीन की बात करे तो देश मे अब तक 151.58 करोड लोगो को कोरोना का टीका लग चुका है। इसके साथ ही देश मे 15 से लेकर 18 वर्ष तक के किशोरो को 2 करोड से ज्यादा डोज दी चुकी है।

देश मे ओमिक्रॉन के 3623 केसो की पुष्टि

भारत के ओमिक्रॉन के मामलो की बात करे तो अब तक 3623 केस मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा चुकी है। जबकि 1409 लोग ओमिक्रॉन वायरस से रिकवर भी हो चुक है।

Next Story