दिल्ली पुलिस की आईएसआईएस आतंकी से मुठभेड, कडी मशक्कत के बाद दबोचा
Anonymous22 Aug 2020 12:47 PM IST
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज दिन निकलते ही पुलिस की आईएसआईएस आतंकी के साथ जबरदस्त मुठभेड हुई, जिसके बाद पुलिस ने कडी मशक्कत के बाद आतंकवादी को दबोच लिया।
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः के समय दिल्ली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब नई दिल्ली के धौलाकुआं से पुलिस ने मुठभेड के बाद आईएसआईएस के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आतंकवादी के पास से आईईडी भी बरामद हुई है। विशेष शाखा के उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि आतंकवादी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ धौलाकुआं से करोलबाग के बीच रास्ते में रिज रोड पर हुई। आईएसआईएस आतंकी की गिरफ्तारी को दिल्ली पुलिस की बडी सफलता माना जा रहा है। अब पुलिस आतंकवादी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि आखिरकार उसका राजधानी में आने का मकसद क्या था।
Next Story