undefined

दिल्ली- बारिश ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड, देश में हुई 12 लोगों की मौत

दिल्ली- बारिश ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड, देश में हुई 12 लोगों की मौत
X

दिल्ली। दिल्ली समेत देश के उत्तरी राज्यों में भारी हो रही भारी बारिश ने लोगो का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया हैं। जिसमे बारिश के कारण कई लोगो की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही दिल्ली में हो रही तेज बारिश ने पिछले 41 सालो का रिकॉर्ड टूट गया हैं। मौसम विभाग के अनुसार 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा 153 मिमी बारिश हुई। है। इससे पहले 25 जुलाई 1982 में 169. 9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। 2003 में 24 घंटे में 133.4 मिमी बारिश हुई थी। वहीं 2013 में दिल्ली में 123.4 मिमी बारिश हुई थी।

बारिश के चलते जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के दो जवान पोशाना नदी पार करते हुए डूब गए। वहीं हिमाचल में 5, जम्मू में 2 और यूपी में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत 23 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के लाहौल और स्पीति में बाढ़ और एवलांच की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत 23 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के लाहौल और स्पीति में बाढ़ और एवलांच की चेतावनी दी है।

Next Story