सत्येन्द्र जैन की ईडी हिरासत अवधि 13 जून तक बढ़ी
राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत अवधि गुरुवार को 13 जून तक बढ़ा दी।
X
Dheer Singh9 Jun 2022 2:33 PM IST
नयी दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत अवधि गुरुवार को 13 जून तक बढ़ा दी। ईडी ने श्री जैन को 30 मई को हिरासत में लिया था। ईडी के वकील ने कहा कि श्री जैन के करीबी लोगों से 2.85 करोड़ रुपये और 133 सोने के सिक्कों की बरामदगी के बारे में उनसे पूछताछ की आवश्यकता है। ईडी ने कहा कि राम प्रकाश ज्वेलर्स के अंकुश जैन, वैभव जैन, नवीन जैन और सिद्धार्थ जैन तथा जी एस मथरू और योगेश कुमार जैन के ठिकानों पर छापे मारे गये और यह राशि बरामद की गयी। ईडी ने इससे पहले श्री जैन और उनके नियंत्रण वाली कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपये की अचल सम्पत्ति जब्त की थी।
Next Story