केंद्रीय कर्मचारीयो के खातो मे होली पर 10-10 हजार डाल सकती है सरकार
नई दिल्ली। सातवे वेतन आयोग के अंतर्गत केंद्र सरकार सभी केंद्रीय कर्मचारीयो को होली के लिए 10 हजार रूपये का फेस्टिवल लोन दे सकती है। माना जा रहा है कि इसकी घोषणा केंद्र सरकार की तरफ से फरवरी माह के अंत तक हो सकती है। इस स्कीम के तहत सभी केंद्रीय कर्मचारीयो को 10 हजार रूपये का होली फेस्टिवल एडवांस के रूप मे मिलेगा। जिस पर किसी भी तरह का ब्याज केंद्रीय कर्मचारीयो को नही देना होगा। यह पैसा सभी कर्मचारीयो के बैंक खाते मे प्री लोडेड एडवांस के रूप मे आ जायेगा। लेकिन कर्मचारीयो को इस राशी को खर्च करना होगा। यह लाभ सभी केंद्रीय कर्मचारीयो को मिलेगा। जिसके बाद यह उन्हे यह राशि एक साथ नही लौटानी होगी बल्कि किस्त के रूप मे जमा करनी होगी। सरकार की योजना है कि यह राशि उनसे प्रतिमाह एक-एक हजार रूपये किस्त के रूप मे ले। इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार फेस्टिवल स्कीम के तहत लगभग 5 करोड रूपए का आवंटन कर सकती है।