undefined

संसद भवन नही जंतर मंतर पर होगी किसान पंचायत

संसद भवन नही जंतर मंतर पर होगी किसान पंचायत
X

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने 22 जुलाई से संसद भवन के पास किसान पंचायत लगाने के लिए जगह तय कर ली है। किसान निर्धारित तिथि से तय स्थान पर बैठकर किसान पंचायत लगाएंगे। इस बीच भारतीय किसान यूनियन ने स्पष्ट किया है कि उनका उद्देश्य संसद भवन घेरने का नहीं है। वे संसद भवन के पास जंतर-मंतर पर जाकर किसान पंचायत लगाएंगे। किसान पंचायत पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की जाएगी। भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने बताया कि यूनियन ने 22 जुलाई आयोजित किसान पंचायत में जाने वाले किसान संगठनों का रोस्टर तैयार कर लिया है। इसके लिए देशभर के 200 किसान संगठनों को चिन्हित किया गया है। रोजाना 40 संगठनों के 5-5 किसान पंचायत में शामिल होने के लिए जाएंगे। इस तरह रोजाना 200-200 किसान जंतर -मंतर पर जाकर पंचायत लगाएंगे। इसके लिए किसान संगठनों को सूचित कर दिया गया है। वे रोजाना 5-5 किसानों को भेजेंगे। ये किसान जंतर मंतर जाने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल नहीं करेंगे। ये बसों से किसान पंचायत पहुंचेंगे।

किसान पंचायत में शामिल होने वाले किसानों के पास आधार कार्ड होंगे, भारतीय किसान यूनियन इन किसानों को आई कार्ड जारी करेगा, जिससे उनकी पहचान रहे। जब जब संसद चलेगी, तब-तब किसान पंचायत के लिए पहुंचते रहेंगे। यह किसान पंचायत संसद चलने तक चलती रहेगी।

Next Story