मुम्बई एक्सप्रेसवे के कंस्ट्रक्शन मैनेजर की हत्या
गुरूग्राम में लोहे की छड़ों की तस्करी को लेकर एक कार सवार को टोकने पर गोली मारकर की गयी हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
नई दिल्ली। गुरुग्राम के निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास सोहना क्षेत्र के संचोली गांव में एक निजी फर्म के मैनेजर की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के मुख्य आरोपी बताये जा रहे युवक को पुलिस ने बुधवार सवेरे गिरफ्तार कर लिया है। वह नूंह जिले में रहता है और चोरी की गई लोहे की छड़ों की तस्करी करता है। वहीं मृतक की पहचान 37 वर्षीय रोहित शर्मा के रूप में हुई है। वह सोहना के संचोली गांव का रहने वाला था और एक निजी फर्म में मैनेजर था।
फर्म के सीनियर मैनेजर अजय विक्रम सिंह ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उनकी फर्म में कार्यरत रोहित शर्मा मंगलवार की रात करीब 11.45 बजे अपने आफिस से निकल रहे थे। जब वह कंपनी के बाहर आए और उन्होंने आई-20 कार में बैठे व्यक्ति से वहां खड़े होने का कारण पूछा तो इस पर आरोपी ने एक गोली उसके सीने में दाग दी और मौके से भाग गया। बाद में पीड़ित को उसके साथी तत्काल गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने ने यह भी कहा कि पीड़ित की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार आरोपी चोरी की गई लोहे की छड़ों की तस्करी में शामिल था। शुरुआती जांच से पता चला है कि पीड़ित ने इलाके में बढ़ रही लोहे की चोरी की घटनाओं के बारे में पूछा था, जिसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। गुरुग्राम के सोहना सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ उमेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। आरोपी युवक भीम को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।