दिवाली के बाद खुलेंगे 6 से 8वीं तक के स्कूल
आगामी त्योहारों जैसे रामलीला, दशहरा और दुर्गा पूजा के मद्देनजर भी शहर में कोरोना के मानकों को अपनाने में सख्ती बरतने की बात कही गई है, जिसमें सोशल डिस्टेसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य है।
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि दिवाली के बाद जूनियर क्लासेस (कक्षा 6 से 8) शुरू कर दी जाएंगी। पहले सरकार के आदेश पर कक्षा नौ से कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए एक सितंबर से स्कूल खोला जा चुका है।
डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) के अधिकारियों ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शहर की स्थिति अभी अच्छी है। लेकिन आगे भी सावधानी बरतने की जरुरत है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि दिवाली के बाद शेष कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे। इससे पहले दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दिल्ली में नौ से 12वीं कक्षा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 1 सितंबर को फिर से खोलने की अनुमति दी थी। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों जैसे रामलीला, दशहरा और दुर्गा पूजा के मद्देनजर भी शहर में कोरोना के मानकों को अपनाने में सख्ती बरतने की बात कही गई है, जिसमें सोशल डिस्टेसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य है।