undefined

स्टडी मे दावाः कोवैक्सिन की बूस्टर डोज ओमिक्रॉन और डेल्टा के दोनों वैरिएंट पर असरदार

स्टडी मे दावाः कोवैक्सिन की बूस्टर डोज ओमिक्रॉन और डेल्टा के दोनों वैरिएंट पर असरदार
X

नई दिल्ली। कोवैक्सिन की बूस्टर डोज डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों को खत्म कर सकती है। कोवैक्सिन मैन्युफैक्चर्स भारत बायोटेक ने इमोरी यूनिवर्सिटी में हुई एक स्टडी के आधार पर यह दावा किया गया है। भारत बायोटेक ने कहा कि कोरोना के लाइव वायरस पर कोवैक्सिन (BBV152) बूस्टर डोज का प्रयोग किया गया। जिसमें बूस्टर डोज ने डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट को खत्म करने वाली एंटीबॉडी डेवलप की है। कंपनी के मुताबिक सैंपल्स की स्टडी के दौरान सामने आया कि बूस्टर डोज ने 100 प्रतिशत सैंपल्स में डेल्टा को खत्म कर दिया और ओमिक्रॉन वैरिएंट में यह आंकड़ा 90 प्रतिशत रहा। यह डेटा बताता है कि लगातार बदलती महामारी में कोवैक्सिन एक कारगर ऑप्शन है। स्टडी के दौरान लोगों को कोरोना की दोनों डोज दिए जाने के 6 महीने बाद बूस्टर डोज दी गई थी। इस तथ्य से साबित होता है कि बूस्टर डोज बीमारी की भयावहता और हॉस्पिटलाइजेशन के खतरे को कम करती है।

Next Story