undefined

वीर सावरकर महान स्वतंत्रता सेनानी थे, गाँधी जी के कहने पर उन्होने अंग्रेजो के सामने दााखिल की थी दया याचिकाः राजनाथ सिंह

वीर सावरकर  महान स्वतंत्रता सेनानी थे, गाँधी जी के   कहने पर उन्होने अंग्रेजो के सामने दााखिल की थी दया  याचिकाः राजनाथ सिंह
X

नई दिल्ली। विनायक दामोदर सावरकर (वीरसावरकर) पर एक किताब के विमोचन क अवसर पर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विनायक दामोदर सावरकर (वीर सावरकर) के आलोचको को जवाब देते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी के कहने पर ही वीर सावरकर ने अंग्रेजो के सामने दया याचिका दाखिल की थी। महात्मा गांधी जी ने कहा था कि जैसे देश की स्वंतत्रता के लिए हमने अभियान चला रखा है ऐसा ही अभियान हम सावरकर को आजाद कराने के लिए भी चलाएंगे।



राजनाथ सिंह ने कहा कि इसमें कही दो मत नही है कि वीर सावरकार जी एक महान राष्ट्रवादी और महान स्वतंत्रता सैनानी थे। उन्होने कहा कि वीर सावरकर जी न तो फासीवादी थे और न ही नाजीवादी थे वो सिर्फ यथार्थवादी और राष्ट्रवादी थे। राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी विचारधारा के चश्मे से देखकर राष्ट्र निर्माण मे उनके योगदान को अनदेखा नही किया जा सकता। रक्षामंत्री ने कहा कि उनको अपमानित करना ऐसा काम है जिसको कभी माफ नही किया जा सकता।

Next Story