undefined

ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के कारण दिल्ली में येलो अलर्ट

ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के कारण दिल्ली में येलो अलर्ट
X

दिल्ली। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को येलो अलर्ट लगा दिया। सीएएम अरविन्द केजरीवाल ने लगातार ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे दिल्ली में पाबंदियां और सख्त की गई है। सरकार ने बताया की 'ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान' (जीआरएपी) के तहत येलो अलर्ट जारी किया गया है। येलो अलर्ट के अनुसार अब राज्य में पाबंदियां लागू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामले हल्के हैं और संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद ऑक्सीजन या वेंटीलेटर के इस्तेमाल में कोई वृद्धि नहीं हुई है। येलो अलर्ट में इन चीजों पर लगेगा प्रतिबन्ध

  • दुकानें और माल सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगे, वह आड-इवेन के आधार पर।
  • साप्ताहिक बाजार एक जोन में केवल एक ही खुलेगा। इसमें भी शर्त यह होगी कि 50 प्रतिशत दुकानदारों ही अपनी दुकानें संचालित कर सकेंगे।
  • रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।
  • रेस्तरां 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 8 से रात 10 बजे तक खुलेंगे।
  • बार 50 फीसदी क्षमता के साथ दोपहर 12 से रात 10 बजे तक खुलेंगे।
  • होटल खुल सकेंगे।
  • सिनेमा हॉल,मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हाल, स्पा, जिम व एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे
  • बार्बर शॉप और सैलून खुल सकेंगे।
  • मेट्रो और बसें 50 प्रतिशत सिटिंग क्षमता पर चलेंगी।

Next Story