आप इस देश के मालिक नहीं सेवक हैंः योगी को केजरीवाल की नसीहत
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि हाथरस की पीड़िता का पहले कुछ वहशियों ने बलात्कार किया और फिर पूरे सिस्टम ने बलात्कार किया।
X
नयन जागृति2 Oct 2020 3:13 PM IST
नई दिल्ली। हाथरस गैंगरेप की घटना पर सियासी जंग के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नसीहत करते हुए कहा है कि खुद को मालिक ना समझें, सेवक हैं।
शुक्रवार को केजरीवाल ने हाथरस कांड पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह घटना बेहद दर्दनाक है और सरकार का पीडित परिवार के साथ आचरण भी ठीक नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि हम लोकतंत्र में रह रहे हैं और सत्ता में बैठे लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि वे इस देश के मालिक नहीं बल्कि सेवक हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि हाथरस की पीड़िता का पहले कुछ वहशियों ने बलात्कार किया और फिर पूरे सिस्टम ने बलात्कार किया।
Next Story