दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम बारिश अपडेट: ट्रैफिक जाम, जलभराव और वर्क फ्रॉम होम – वीडियो देखो

नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में दिनभर हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। दफ्तर से लौटते समय दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग गया। सबसे खराब हालात गुरुग्राम के रहे, जहां NH-48 पर हीरो होंडा चौक से नरसिंहपुर तक करीब 7–8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ‘साइबर सिटी’ की सड़कें घंटों तक ठप रहीं।

बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। नरसिंहपुर क्षेत्र पूरी तरह डूबा नजर आया, जहां गाड़ियां बीच सड़क पर ही फंस गईं और दुकानों में पानी घुस गया। दोपहिया वाहन तेज बहाव में बहते दिखे। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को औसतन 45 मिमी बारिश हुई, जिसमें वजीराबाद में 85 मिमी और कादीपुर व हरसरू में 80 मिमी तक पानी गिरा।

इसे भी पढ़ें:  मासूम का अपहरण कर कत्ल... संदूक में रजाई के नीचे छिपाया लाश को , ढूंढने का नाटक करता रहा 'कातिल'

स्थिति बिगड़ने के बाद प्रशासन ने मंगलवार को सभी स्कूल बंद रखने और ऑनलाइन क्लासेज कराने का निर्णय लिया है। कई कंपनियों ने भी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है।

Also Read This

मुजफ्फरनगर-भाजपा नेता की पत्नी के चुनाव के खिलाफ दायर याचिका खारिज

एडीजे-4 कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में रजनी गोयल की इलेक्शन पिटीशन निरस्त की, एक वोट से हार-जीत का मामला ढाई साल बाद निपटा

Read More »