undefined

अभिषेक बच्चन की भी कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

अभिषेक बच्चन की भी कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
X

मुंबई। कोरोनावायरस का प्रकोप दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। उसी बीच बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 29 दिन अस्पताल में बिताने के बाद आखिरकार अभिषेक बच्चन अपने घर वापस लौटने के लिए तैयार हैं। इसकी जानकारी खुद अभिषेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए शेयर की है। बतादे की अभिषेक बच्चन और अमिताभ कोरोना की की चपेट में आ गए थे। उसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। जिसके बाद वो हॉस्पिटल में भर्ती होगये थे। हालांकि अमिताभ की रिपोर्ट कई दिन पुर नेगेटिव आगयी थी जसिके बाद उनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया था। और अब अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है , जिसके बाद उनको भी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल गया है।

अभिषेक बच्चन ने अपनी कोरोनावायरस रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ट्वीट करते हुए ,हॉस्पिटल के डॉक्टर्स व् स्टाफ का आभार जताया और कहा 'एक वादा तो वादा होता है।

Next Story