Home » ख़ास खबरें » सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति घटाने से टिकैत नाराज

सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति घटाने से टिकैत नाराज

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में खेतों पर फसलों की सिंचाई करने के लिए नया विद्युत आपूर्ति शेडयूल जारी किये जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने इसे किसानों के खिलाफ बताते हुए कड़ा आक्रोश जताया है। उन्होंने इस सम्बंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर नया आदेश निरस्त करा कर पूर्व की भांति दस घंटे आपूर्ति व्यवस्था को बहाल करने की मांग की है। इसके साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मिलकर भारतीय किसान यूनियन ने प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर ऐलान कर दिया है।

उत्तर प्रदेश में खेती कार्य के लिए विद्युत आपूर्ति की समयावधि को घटाकर इसको सात घंटे करते हुए दो भागों में आपूर्ति को विभाजित कर दिया है। इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर किसानों के खिलाफ कदम की निंदा की और इस आदेश को निरस्त कराये जाने की मांग की है। राकेश टिकैत ने कृषि पोषक फीडर पर विद्युत आपूर्ति के तय समय को घटाने के लिए जारी नये आदेश के किसानों और खेती कार्यों पर पड़ने वाले इसके प्रतिकूल प्रभाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश के अन्दर कृषि में नहरी व्यवस्था के साथ ही निजी नलकूप की व्यवस्था फसलों की सिंचाई करने के लिए एक महत्वपूर्ण अंग है, जिससे समय पर किसान फसलों को सिंचित कर रहा है और इसके सहारे फसलों से बेहतर उत्पादन पाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  मां-बाप और बेटी की हत्या, मॉर्निंग वॉक पर गया था बेटा

राकेश टिकैत ने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा कि 22 मार्च 2025 को एक आदेश जारी हुआ, जिसमें कृषि पोषक फीडर से विद्युत समय 10 घंटे से घटाकर 7 घंटे कर दिया गया है, जिसकी सप्लाई 2 भागों में वर्गीकृत कर दी गई है। इसमें सात घंटे तक जो विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है, उसके अनुसार किसानों को सुबह 5ः15 बजे से 10ः15 बजे तक और दोपहर बाद 4ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक निर्धारित रहेगी। यानि की सुबह के समय पांच घंटे और शाम को दो घंटे विद्युत आपूर्ति कृषि पोषक फीडरों से की जायेगी। इतने कम समय की आपूर्ति और वो भी दो भागों में कटौती के साथ में होगी तो किसान फसलों की सिंचाई समय से नहीं कर पाएगा। राकेश टिकैत ने कहा कि दूसरी तरफ गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और फसलों में कम समय के अंतराल पर कई कई सिंचाई करनी पड़ेगी। 2 भागों में वर्गीकृत यह समय सिंचाई कार्य को प्रभावित करेगा, जिसका सीधा नुकसान फसलों पर पड़ेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किसान हित को देखते हुए कृषि पोषक फीडरों पर पुनः पूर्ववत 10 घंटे विद्युत का आदेश जारी करते हुए 7 घंटे की आपूर्ति के इस नये आदेश को तत्काल प्रभाव से खारिज करने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-बंद होंगे शहर के सभी कूड़ा डलावघर

28 मार्च को जिला मुख्यालयों का घेराव करने सड़कों पर उतरेंगे किसान

भारतीय किसान यूनियन केन्द्रीय कार्यालय की ओर से 28 मार्च को प्रदेशव्यापी आंदोलन की कड़ी में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का कार्यक्रम संगठन के लिए जारी कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण और प्रमुख मुद्दों को उठाते हुए देशभर में 28 मार्च को धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के समस्त प्रदेशों की इकाई संयुक्त किसान मोर्चा के घटक संगठनों के साथ में इस कार्यक्रम को सम्पन्न करेंगे। इसके लिए सभी जिला संगठन मुख्यालय पर किसानों और यूनियन कार्यकर्ताओं के साथ धरना देने के उपरांत ज्ञापन सौंपेंगे। 

इसे भी पढ़ें:  आकाश आनंद के ससुर ने मायावती से की क्षमा याचनाए.. कभी नाजायज फायदा नहीं उठाउंगा

Also Read This

दिल्ली-एनसीआर में पहली बार क्लाउड सीडिंग की तैयारी, आज ही ट्रायल संभव

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से राहत देने के लिए कृत्रिम वर्षा (क्लाउड सीडिंग) की कवायद निर्णायक मोड़ पर पहुँच गई है। IIT कानपुर का सेसना एयरक्राफ्ट आज दोपहर कानपुर से मेरठ के लिए उड़ान भर चुका है। सूत्रों के अनुसार विमान करीब एक घंटे में मेरठ पहुँचेगा और मौसम अनुकूल रहा तो आज ही क्लाउड सीडिंग का ट्रायल शुरू किया जा सकता है। यह दिल्ली–एनसीआर में कृत्रिम वर्षा का पहला परीक्षण होगा। इसे भी पढ़ें:  यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, एक झटके में 15 आईएएस के तबादलेउड़ान से पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा था कि कानपुर से विमान पहुँचते ही परीक्षण शुरू

Read More »

दिल्ली में 1 नवंबर से BS-VI से पुराने वाहनों की एंट्री बैन | सिर्फ CNG, LNG और EV वाहनों को अनुमति

दिल्ली: प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। 1 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी में केवल BS-VI, CNG, LNG और इलेक्ट्रिक वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी, जबकि BS-IV और पुराने इंजन वाले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि यह निर्णय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देशों के अनुरूप लिया गया है। बाहर रजिस्टर्ड और BS-VI मानकों का पालन न करने वाले सभी कॉमर्शियल मालवाहक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश 1 नवंबर 2025 से पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-बंद होंगे शहर के सभी कूड़ा डलावघरहालांकि, संक्रमणकालीन

Read More »

जयपुर में बड़ा हादसा: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई मजदूरों की बस, दो की मौत, कई घायल

जयपुर: राजस्थान के जयपुर जिले के मनोहरपुर इलाके में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ, जब मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। बस में करंट फैलने से आग लग गई, जिसमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक मजदूर झुलस गए। घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, यह बस उत्तर प्रदेश से मजदूरों को लेकर मनोहरपुर के टोडी स्थित ईंट भट्टे की ओर जा रही थी। रास्ते में ऊपरी हिस्से से गुजरते वक्त बस 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे

Read More »

चंदौली में छठ पूजा जाते समय ट्रक ने सास-बहू और पोते को रौंदा | तीन की मौत

चंदौली: छठ पूजा के मौके पर मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। घाट पर पूजा के लिए जा रहे परिवार की सास, बहू और पोते को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इसे भी पढ़ें:  यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, एक झटके में 15 आईएएस के तबादलेप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब परिवार के लोग पैदल ही छठ पूजा के लिए नदी किनारे जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर

Read More »

दिल्ली में UPSC स्टूडेंट की लिव-इन पार्टनर ने रची हत्या की साजिश | एक्स बॉयफ्रेंड संग किया मर्डर

दिल्ली के गांधी विहार में UPSC की तैयारी कर रहे रामकेश मीना की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि लिव-इन पार्टनर द्वारा रची गई हत्या की साजिश थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रामकेश की गर्लफ्रेंड अमृता चौहान ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप और उसके दोस्त संदीप कुमार के साथ मिलकर यह हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक 6 अक्टूबर को गांधी विहार के ई-60 फ्लैट की चौथी मंजिल पर आग लगी थी। जब फायर ब्रिगेड टीम ने अंदर पहुंचकर जांच की, तो वहां से 32 वर्षीय रामकेश मीना का जला हुआ शव मिला। उस समय मामला हादसा मान लिया गया था, लेकिन जब पुलिस ने आसपास के

Read More »

सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सुल्तानपुर के सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद सस्पेंड | वीडियो वायरल

सुल्तानपुर: “अर्थी निकालनी है तो सरकार की निकालो, योगी जी की निकालो, सीएमएस या सीएमओ की क्यों?” — यह विवादित बयान देने वाले सौ बेड वाले बिरसिंहपुर अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद को अब उनके पद से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई राज्यपाल के निर्देश पर की गई है। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित कुमार घोष ने उनके निलंबन का आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया है कि डॉ. भास्कर ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के संबंध में अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-बंद होंगे शहर के सभी कूड़ा डलावघरनिलंबन आदेश में यह भी उल्लेख है कि उनके कार्यकाल में अस्पताल में भर्ती मरीजों

Read More »