मुजफ्फरनगर। जिले मंे ठगी का एक और अनोखा मामला सामने आया हैं और इस बार साइबर ठगों ने एक सीएमएस को अपना निशाना बनाया है। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमएस) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का खौफ दिखाकर 36.88 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। साइबर ठगों ने ईडी व पुलिस का डर दिखाकर ठगी की है। अहमदाबाद के आनंद मिलन टावर शाही बाग निवासी डाॅ. कीर्तिगिरी जी गोस्वामी के यह ठगी हुई है। एक मार्च को ईडी का अधिकारी बताकर साइबर ठग ने फोन किया। 2 मार्च को लखनऊ के आम बाग पुलिस स्टेशन से सुनील मिश्रा बताकर फोन किया। तीसरी काॅल लखनऊ के डीसीपी एसवी सिरोडकर बताकर की। उन्हें उनके लखनऊ बैंक खाते से अनाधिकृत लेनदेन होना बताया गया। उनके पास व्हाटस एप पर ईडी की स्टांप लगे वारंट भी भेजे गए। साइबर ठगों ने अपने खाते में कुछ रुपये की ट्रांजेक्शन करने कहा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने डर कर 36.88 लाख रुपए साइबर ठगों के बताए तीन खातों में एक मार्च से बाइस मार्च तक जमा कराई गई। पीड़ित की तहरीर पर मंसूरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। बता दें कि साइबर ठग ठगी के नये नये तरीके निकालकर लोगों को अपना निशाना बना रहे है, जिससे सभी को सावधान रहना चाहिए।

मंसूरपुर शुगर मिल में ED की छापेमारी
अधिकारियों के मोबाइल स्विच ऑफ, प्रवेश पर रोक, धामपुर बायो ऑर्गेनिक के नाम से चल रही मिल पर कार्रवाई से हड़कंप मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर क्षेत्र स्थित मंसूरपुर शुगर मिल में बुधवार को ED की टीम ने अचानक छापेमारी की, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। विभागीय टीम के पहुंचते ही मिल परिसर के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल फोन बंद करा दिए गए और किसी को भी बाहर या अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इसे भी पढ़ें: अजब-गजबः गर्भवती के पेट में बच्चा, बच्चे के पेट में बच्चा, देखकर डाक्टर भी रह गए हैरानसूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड के नाम से संचालित शुगर





