मुजफ्फरनगर। भीषण गर्मी के चलते जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशों के चलते सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 22 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। साथ आदेश दिये दिये गये कि जिन विद्यालय में परीक्षाएं संचालित है वहां पर प्रातः 8 बजे से 11 बजे के मध्य परीक्षाएं आयोजित की जायें। उक्त आदेश का पालन न करने वाले के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई
लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय