Home » ताज़ा खबरे » फार्म हाउस में लूटपाटः दंपती और नौकर को बंधक बनाकर पीटा

फार्म हाउस में लूटपाटः दंपती और नौकर को बंधक बनाकर पीटा

बाराबंकी। बदमाशों ने फार्म हाउस में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। दंपती और नौकर को बंधक बनाकर पीटा। असलहा दिखाकर लाखों के जेवरात और नकदी लूटकर मालिक की ही कार से फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। यूपी के बाराबंकी में बुधवार रात बदमाशों ने एक फार्म हाउस में धावा बोला। मालिक, उनकी पत्नी और नौकर को बंधक बनाकर पीटा। असलहा दिखाकर दंपती को धमकाया। इसके बाद तीन लाख रुपये नकद, जेवर और अन्य कीमती सामान लूटकर दंपती की ही कार से फरार हो गए। बदमाश अपने साथ सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए। घटना रामनगर थाना क्षेत्र के जुरौंडा गांव की है। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी ली। पुलिस ने डाग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ निरीक्षण करके साक्ष्य जुटाए। वारदात में किसी जानकार व्यकित के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। हमले में फार्म हाउस के मालिक बाबूलाल (50) जो मूल रूप से बस्ती के रहने वाले हैं और बिहार निवासी नौकर अजय ;45द्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए केजीएमयू लखनउ के लिए रेफर कर दिया गया।घटना के दौरान फार्म हाउस मालिक की पत्नी खुशी (35) ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने लूटपाट के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ भी करने की कोशिश की। बदमाशों से बचने के लिए उन्होंने किसी तरह खुद को एक कमरे में बंदकर अपनी इज्जत और जान बचाई। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »