Home » मुज़फ्फरनगर » स्वामी रूद्र देव जी को नमन करने उमड़ा सैलाब

स्वामी रूद्र देव जी को नमन करने उमड़ा सैलाब

खतौली। कस्बे के महान संत रहे ब्रह्मलीन स्वामी रूद्र देव की 17वीं तिथि अत्यंत श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई गई। इस अवसर पर श्री अखंडानंद आश्रम, गंग नहर के निकट, भव्य हवन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय व दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री रामायण जी के अखंड पाठ से हुई, जो गुरुवार से शुरू होकर शुक्रवार सुबह संपन्न हुआ। पाठ के विश्राम के उपरांत हवन का आयोजन किया गया, जिसमें नरेश नागपाल, अशोक अहलावत, सुनील भसीन, अमृतलाल और विनीत कुमार शर्मा सपत्नीक यजमान के रूप में सम्मिलित हुए। हवन की विधियां विद्वान ब्राह्मण वासुदेव शास्त्री, बॉबी शर्मा एवं पंडित पुष्पेश पाराशर द्वारा संयुक्त रूप से सम्पन्न कराई गईं। इसके पश्चात आयोजित भव्य भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और आश्रम परिसर में स्थित स्वामी रूद्र देव की समाधि पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं की भीड़ शाम तक लगातार पहुंचती रही। भंडारे और समस्त आयोजन की व्यवस्थाओं में भगवान दास मेहंदीरत्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन छाबड़ा, केशव अग्रवाल, संजय ग्रोवर, राम जी गगनेजा, दीपक चड्ढा, प्रदीप गुप्ता, कुलदीप तोमर, साहिल तनेजा, प्रवीण, सविता अहलावत, मधु भसीन, चंचल नागपाल, पूनम तायल, राजू खीरबाट, इंद्रजीत खीरबाट और अशोक कालड़ा आदि का विशेष सहयोग रहा।स्वामी रूद्र देव श्री अखंडानंद आश्रम के संरक्षक रहे, वे 18 जून को ब्रह्मलीन हो गए थे। संत परंपरा के अनुसार उनकी 17वीं तिथि 4 जुलाई को श्रद्धापूर्वक मनाई गई।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »