कलाल महासभा मुजफ्फरनगर की कार्यकारिणी मीटिंग आयोजित

मुजफ्फरनगर। कलाल महासभा मुजफ्फरनगर की ओर से उपाध्यक्ष राजीव कर्णवाल ( इचू भाई ) के लाल बाग, पचेड़ा रोड स्थित आवास पर महासभा की कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन किया गया।

मीटिंग में कलाल महासभा के जिला अध्यक्ष प्रमोद कर्णवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 27 जुलाई 2025 को कलाल महासभा द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा,जिसमें समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा तथा साथ ही कलाल समाज का एक परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले भर के समाजजनों को आमंत्रित किया जाएगा। यह सम्मेलन समाज के युवाओं और परिवारों के बीच आपसी संवाद, संपर्क और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को अपने सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का अवसर मिलता है।

इस अवसर पर महासभा के महामंत्री ऋषिराज राही ने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के लिए स्थान के रूप में गांधी कालोनी स्थित गांधी वाटिका को निर्धारित किया गया है। राही जी ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज के प्रतिभावान युवाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

इसे भी पढ़ें:  दून वैली में स्प्लैश पूल पार्टी की धूम

राही जी ने समाज के सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस प्रेरणादायक आयोजन को सफल बनाएं।

मीटिंग में कलाल महासभा के उपाध्यक्ष राजीव कर्णवाल ( इचू भाई ) ने कहा कि यह परिचय सम्मेलन सिर्फ एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता का उत्सव होगा। परिवार एक-दूसरे से जुड़ेंगे और समाज एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगा।

उन्होने कहा कि कलाल समाज के प्रत्येक परिवार से आग्रह है कि वह इस आयोजन में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर समाज को सशक्त बनाने की दिशा में भागीदार बनें।

इसे भी पढ़ें:  स्वामी रूद्र देव जी को नमन करने उमड़ा सैलाब

इस अवसर पर महासभा के उपाध्यक्ष विकास कर्णवाल ( भोपा वाले ) ने इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए महासभा के संयोजक एडवोकेट वेद प्रकाश कर्णवाल का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही मुजफ्फरनगर में कलाल समाज की एक डायरेक्ट्री भी बनाई जाएगी।

इस अवसर पर कलाल महासभा के संस्थापक विजय कर्णवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर युवा साथियों को जिम्मेदारी दी जाएगी तथा 27 जुलाई के कार्यक्रम में ही युवा इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा भी की जाएगी।

मीटिंग का संचालन करते हुए मंत्री शैलेंद्र कर्णवाल ने बताया कि समाज के युवाओं की उपलब्धियों को सम्मान देने की यह पहल महासभा की सकारात्मक सोच को दर्शाती है।

इसे भी पढ़ें:  गठबंधन से बीजेपी व आरएलडी की राह होगी आसान, इस फॉर्मूले से कई विधायकों की खुल सकती है किस्मत

मीटिंग में उपाध्यक्ष नानक चन्द वालिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर जनपद के मूल निवासी जो अभी किसी अन्य स्थान पर रह रहे है उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर कलाल महासभा के कानूनी सलाहकार एडवोकेट रोहिताश कर्णवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती है। हमें चाहिए कि हम सभी मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।

इस अवसर पर कलाल महासभा के जिला मीडिया प्रभारी केतन कर्णवाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को पहचान और सम्मान देना समाज के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मीटिंग में रमन कपिल कर्णवाल,नीरज कर्णवाल,कृष्ण कुमार कर्णवाल,संदीप कर्णवाल छपार,मनीष कर्णवाल छपार,शुभम कर्णवाल वहलना, काव्य कर्णवाल, अवि कर्णवाल,आदि उपस्थित रहे।

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »