Home » मुज़फ्फरनगर » 3 करोड़ की नकली NCERT किताबे जब्त

3 करोड़ की नकली NCERT किताबे जब्त

मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र में फर्जी NCERT किताबें छापने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश। खतौली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गांव भैसी में छापा मारकर इस गिरोह के 8 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

छापेमारी के दौरान पुलिस को गिरोह के पास से लगभग 3 करोड़ रुपये मूल्य की 1.33 लाख से अधिक नकली किताबें, प्रिंटिंग मशीनें, कच्चा माल और कई वाहन बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और बिहार सहित कई राज्यों के स्कूलों और किताबों की दुकानों में नकली NCERT पुस्तकें सप्लाई करता था।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »