महालक्ष्मी पेपर मिल में लगी आग, हड़कम्प

मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड पर स्थित महालक्ष्मी पेपर मिल में अलसुबह ही आग लगने की सूचना से हड़कम्प मच गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जल्द ही आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया। जानसठ रोड पर स्थित महालक्ष्मी पेपर मिल में अलसुबह ही आग लग जाने के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। सीएफओ अनुराग सिंह ने बताया कि जानसठ रोड पर स्थित महालक्ष्मी पेपर मिल में आग लग गई थी। इस सम्बंध में फायर स्टेशन को करीब सवा तीन बजे आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के तुरंत बाद एक फायर टैण्डर को दमकल कर्मियों के साथ मौके पर भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि पेपर मिल के ईंधन यार्ड में लकड़ी के गुटके और कबाड़ में आग लगी थी। दमकल कर्मियों ने कबाड़ को हटाने के साथ ही तेजी से आग बुझाने का काम शुरू किया था। दमकल कर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया था। ज्यादा नुकसान होने से बचा लिया गया। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आ पाया है। उन्होंने बताया कि मिल में पन्नी कचरे का ईंधन का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसी कबाड़ ने आग पकड़ ली थी। आग पर जल्द काबू होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

इसे भी पढ़ें:  गोली लगने से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान हुई मौत

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »