मुजफ्फरनगर। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रत्येक आम और खास के दिल में गुस्सा है। शुक्रवार को आर्य समाज रोड स्थित डीएवी कॉलेज के बाहर छात्र नेता वीशू के साथ जुटे छात्र एवं छात्राओं ने इस हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए रोष व्यक्त किया और आतंकवाद तथा पाकिस्तान का पुतला भी दहन किया। इस दौरान छात्रों ने केन्द्र सरकार से पाकिस्तान के साथ ही कश्मीर में आतंकवाद फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग भी की। पुतला दहन के कारण यातायात भी बाधित रहा। इस दौरान पुलिसकर्मी भी तैनात रहे।

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई
लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय