Home » मुज़फ्फरनगर » दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बीच भूकंप के तेज झटके

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बीच भूकंप के तेज झटके

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह बारिश के बीच अचानक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 9 बजकर 04 मिनट पर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर सहित आसपास के इलाकों में जमीन कांप उठी। झटके लगभग 10 सेकंड तक महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में स्थित था और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। 

विशेषज्ञों के अनुसार, पृथ्वी के नीचे कुल सात टेक्टोनिक प्लेट्स होती हैं, जो निरंतर गति करती रहती हैं। जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं, खिसकती हैं या एक-दूसरे पर चढ़ती हैं, तो जमीन में ऊर्जा का विस्फोट होता है, जिसे हम भूकंप के रूप में महसूस करते हैं।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »