Home » मुज़फ्फरनगर » बच्चों के विवाद की रंजिश में भिड़े दो पक्ष, कई घायल

बच्चों के विवाद की रंजिश में भिड़े दो पक्ष, कई घायल

मुजफ्फरनगर। बच्चों के विवाद को लेकर करीब एक-डेढ़ साल से चली आ रही रंजिश के चलते पड़ौसियों के दो पक्ष एक बार फिर से आमने सामने आ गये। दोनों पक्षों में जमकर लाठी और डंडे चले, इसमें कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर है, इसमें 04 अज्ञात सहित 21 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें दोनों पक्षों से 17 हमलावर नामजद कराये गये हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा कायम करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

बुढ़ाना के मौहल्ला पीरशाह विलायत में बच्चों के विवाद को लेकर पड़ौसियों के बीच चल रही रंजिश में दोनों पक्षों के लोगों के आमने सामने आने पर जमकर लाठी-डंडे चले। इस मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से आई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना बुढ़ाना पर दी गई तहरीर में एक पक्ष के मुबस्सिर पुत्र महताब निवासी मौहल्ला पीरशाह विलायत ने आरोप लगाया कि उनके ही पड़ौस में रहने वाले हाशिम, मुनव्वर और सतलू पुत्रगण घसीटा उनके परिवार से रंजिश रखते हैं। जुलाई 2023 में दोनों पड़ौसी परिवारों के लोगों के बीच बच्चों की कहासुनी पर झगड़ा हो गया था। इसमें भी मुबस्सिर पक्ष की ओर से आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई थी। मुबस्सिर ने आरोप लगाया कि इसी रंजिश के चलते 27 अपै्रल की देर रात जब वो अपने घर में सोने के लिए लेटा हुआ था तो उसी समय अचानक ही हाशिम, मनव्वर, सतलू पुत्रगण घसीटा, सुहैल व सेब्बी पुत्रगण भूरा, मुजम्मिल व आसिफ पुत्रगण हाशिम, सावेज पुत्र अन्नू, राजा व समीर पुत्रगण रईस ने चार अज्ञात साथियों के साथ उनके घर पर हमला कर दिया। ये लोग धारदार हथियार और लाठी-डंडे लिये हुए थे। मुबस्सिर ने आरोप लगाया कि आते ही हमलावरों ने परिवार के लोगों के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी, जिसमें उसके साथ ही उसके पिता महताब, मुजम्मिल, मुदस्सिर, मुजक्किर के साथ ही अन्य परिजन घायल हो गये। शोर शराबा होने पर भीड़ जुट गई तो सभी हमलावर धमकी देते हुए भाग गये। पुलिस ने मुबस्सिर की तहरीर पर 10 आरोपी हमलावरों के साथ ही 04 अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 453, 323, 308, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें:  जीआईसी के हैप्पीनेस पार्क में एंट्री फीस पर हंगामा

वहीं दूसरे पक्ष के कासिम पुत्र घसीटा निवासी मौहल्ला कस्सावान ने भी थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसके परिवार से मौहल्ले के ही निवासी अखलात्रा व महताब पुत्रगण इस्तियाक काफी रंजिश रखते हैं। कई बार बच्चों से कहासुनी हुई, जिसका फैसला मौजिज लोगों ने करवाया। 27 अपै्रल को कासिम का पुत्र शोएब और भान्जा राजा पुत्र रईश अपने मामा खुश मौहममद पुत्र कदीर निवासी सफीपुर पट्टी बुढ़ाना से मिलकर वापस घर लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में महताब पुत्र इस्तियाक, फुरकान पुत्र अलताफ ने शोएब और राजा को रोक लिया और गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध किया तो आरोपियों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उन पर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर कासिम का दूसरा पुत्र सुहैल और भतीजा मुजम्मिल भी वहां पहुंच गये। हमलावरों ने इन दोनों पर भी जानलेवा हमला कर दिया। चारों मारपीट में घायल हुए और हालत गंभीर है। मौहल्ले के दूसरे लोगों ने इनकी जान बचाई। पुलिस ने इस मामले में दूसरे पक्ष के आरोपी महताब, मुजम्मिल, मुदस्सिर, मुजक्किर, मुवक्किर पुत्रगण महताब, अलताफ पुत्र इस्तियाक और फुरकान पुत्र अलताफ के खिलाफ जानलेवा हमला सहित आठ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें:  कांवड़ यात्रा को लेकर तहसील सभागार में हुई बैठक, विभागीय अधिकारियों की गैरहाजिरी पर उठे सवाल

Also Read This

दिल्ली में UPSC स्टूडेंट की लिव-इन पार्टनर ने रची हत्या की साजिश | एक्स बॉयफ्रेंड संग किया मर्डर

दिल्ली के गांधी विहार में UPSC की तैयारी कर रहे रामकेश मीना की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि लिव-इन पार्टनर द्वारा रची गई हत्या की साजिश थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रामकेश की गर्लफ्रेंड अमृता चौहान ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप और उसके दोस्त संदीप कुमार के साथ मिलकर यह हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक 6 अक्टूबर को गांधी विहार के ई-60 फ्लैट की चौथी मंजिल पर आग लगी थी। जब फायर ब्रिगेड टीम ने अंदर पहुंचकर जांच की, तो वहां से 32 वर्षीय रामकेश मीना का जला हुआ शव मिला। उस समय मामला हादसा मान लिया गया था, लेकिन जब पुलिस ने आसपास के

Read More »

सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सुल्तानपुर के सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद सस्पेंड | वीडियो वायरल

सुल्तानपुर: “अर्थी निकालनी है तो सरकार की निकालो, योगी जी की निकालो, सीएमएस या सीएमओ की क्यों?” — यह विवादित बयान देने वाले सौ बेड वाले बिरसिंहपुर अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद को अब उनके पद से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई राज्यपाल के निर्देश पर की गई है। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित कुमार घोष ने उनके निलंबन का आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया है कि डॉ. भास्कर ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के संबंध में अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसे भी पढ़ें:  टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर, 10 हजार रूपये का ईनामी गिरफ्तारनिलंबन आदेश में यह भी उल्लेख है कि उनके कार्यकाल में अस्पताल में भर्ती

Read More »

मंत्री-विधायक हजारों करोड़ों के मालिक हो गये, लेकिन दलाल मुझे बता रहेः मांगेराम त्यागी

रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर मांगेराम बोले-पूरे प्रदेश में होगा आंदोलन, सर्वसमाज के साथ देंगे गिरफ्तारी मुजफ्फरनगर। त्यागी भूमिहार ब्राहमण समिति के राष्टीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने उनके खिलाफ छपार थाने में रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर मीडिया कर्मियों के समक्ष प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस मुकदमे से नहीं डरता, मैं इसका स्वागत करता हूं। ब्राहमण समाज के युवक को नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। उन्होंने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमने एक निर्दोष ब्राहमण समाज के युवक की हत्या होने के बाद उसके परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी है। अगर यह

Read More »

प्रेमी संग फरार हुई पांच बच्चों की मां 52 दिन बाद सकुशल बरामद

मथुरा गांव से गैर सम्प्रदाय के प्रेमी के साथ फरार हो गई थी महिला, स्वामी यशवीर ने किया था आंदोलन मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र में 52 दिनों से लापता महिला को पुलिस ने आखिरकार सकुशल बरामद कर लिया। महिला, जो पांच बच्चों की मां है, कथित रूप से दूसरे समुदाय के युवक के साथ चली गई थी। इस घटना ने क्षेत्र में सामाजिक तनाव का माहौल पैदा कर दिया था। स्वामी यशवीर महाराज ने महिला की बरामदगी को लेकर धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तेजी दिखाई और महिला को खोज निकाला। इसे भी पढ़ें:  कांवड़ यात्रा को लेकर तहसील सभागार में हुई बैठक, विभागीय अधिकारियों

Read More »

बुढ़ाना में लव जिहादः रामविलास की पार्टी के नेता ने दलित युवती को भगाकर कर लिया निकाह

आरोपी पर धर्मांतरण और निकाह कराने के आरोप, सोशल मीडिया पर सक्रिय है शादाब, राजनीति से भी जुड़ा बताया गया

Read More »

छठ घाट बनाने के दौरान गंगा में डूबे चार मासूम गांव में मातम

भागलपुर- घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। वहींए गोपालपुर के निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मंडल भी अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच भागलपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में छठ घाट बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसारए सोमवार की दोपहर गांव के कुछ बच्चे गंगा किनारे छठ घाट तैयार करने पहुंचे थे। घाट

Read More »