Home » देश » शादी समारोह में एक युवक ने नर्तकी पर चलाई गोली, दूल्हे के चचेरे भाई को लगी

शादी समारोह में एक युवक ने नर्तकी पर चलाई गोली, दूल्हे के चचेरे भाई को लगी

पटना। भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि शादी समारोह में एक युवक को गोली लगी है। उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। बिहार के भोजपुर के आरा में शादी समारोह के दौरान एक युवक को गोली लग गई, इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं, घायल युवक को इलाज के लिए आरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की पहचान बक्सर जिले के मठिला गांव निवासी संतोष उपाध्याय के रूप में हुई है। वहीं, गोलीबारी मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, बक्सर जिले के मठिला से दिनेश उपाध्याय के बेटे मोनू उपाध्याय की शादी की बारात छोटकी सिंगही में सुरेश चंद्र पांडे के घर आई हुई थी। सुरेश चंद्र पांडे की बेटी अनन्या के साथ प्रभाकर उर्फ मोनू की शादी हो रही थी। घर में शादी की रस्म हो रही थी। उधर, शामियाना में नृत्य कार्यक्रम चल रहा था, जहां एक युवक का नर्तकी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामूली विवाद में ही युवक ने कमर से पिस्तौल निकाली और गोली चला दी, जो कि नर्तकी को न लगकर शामियाना में बैठे दूल्हे के चचेरे भाई संतोष उपाध्याय को लग गई। बताया जा रहा है कि गोली चलने के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। फिर घायल संतोष को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »