नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान: ₹3000 में मिलेगा FASTag वार्षिक पास, 200 यात्राएं होंगी फ्री

नई दिल्ली   केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स से जुड़ा एक महत्वपूर्ण और राहत भरा ऐलान किया है, जिससे लाखों वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। उन्होंने जानकारी दी है कि अब सिर्फ ₹3,000 में FASTag आधारित वार्षिक पास बनवाया जा सकेगा, जिससे एक साल में 200 बार टोल फ्री यात्रा की जा सकेगी।

यह सुविधा केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप, वैन आदि के लिए उपलब्ध होगी और इसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को सुनिश्चित करना है। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, वार्षिक पास के सक्रियण और नवीनीकरण की प्रक्रिया को बेहद आसान बनाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI / MORTH की आधिकारिक वेबसाइटों पर एक अलग लिंक जारी किया जाएगा। इस नई नीति का उद्देश्य 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं को लेकर यात्रियों की चिंताओं को दूर करना है। एक ही लेन-देन में टोल भुगतान संभव हो सकेगा, जिससे न केवल प्रतीक्षा समय कम होगा, बल्कि भीड़ और विवादों में भी कमी आएगी। सरकार का कहना है कि यह वार्षिक पास नीति लाखों निजी वाहन चालकों को तेज़, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। 

इसे भी पढ़ें:  भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति, आज शाम 5 बजे से लागू


गडकरी ने इस घोषणा को “ऐतिहासिक पहल” बताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा —



Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »