Home » Uttar Pradesh » सहारनपुर में प्रशिक्षण लेने मुजफ्फरनगर से भाग लेंगी 110 महिला जनप्रतिनिधि

सहारनपुर में प्रशिक्षण लेने मुजफ्फरनगर से भाग लेंगी 110 महिला जनप्रतिनिधि

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय महिला आयोग के द्वारा सहारनपुर में 12 अगस्त को प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद से 110 महिला जनप्रतिनिधियों को ले जाने की प्रशासन ने तैयारी की है। इसके लिए तीन जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व दिया गया। इसमें महिला जनप्रतिनिधियों को क्षमता संवर्धन एवं नेतृत्व कौशल विकास के लिए विशेषज्ञ जानकारी उपलब्ध कराते हुए प्रशिक्षित करेंगे।

भारत सरकार द्वारा महिला जनप्रतिनिशियों को विशेष प्रशिक्षण का अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय महिला आयोग के द्वारा अलग अलग स्थानों पर ये प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। महिला आयोग द्वारा 12 अगस्त को सहारनपुर मंडल के तीनों जनपदों की महिला जनप्रतिनिधियों के लिए नगर निगम सहारनपुर के जनमंच सभागार में ये प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने पंचायती राज विभाग और नगर विकास विभाग के अन्तर्गत निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों को इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग कराने के लिए तीन नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन संजय सिंह को नगरीय निकायों, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को जिला पंचायत और जिला पंचायत राज अधिकारी रेणू श्रीवास्तव को प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।

एडीएम प्रशासन संजय सिंह ने बताया कि 12 अगस्त को सहारनपुर में राष्ट्रीय महिला आयोग के द्वारा महिला जनप्रतिनिधियों के क्षमता संवर्धन एवं नेतृत्व कौशल विकास के लिए वूमेन इन पब्लिक लाइफ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जनपद से पंचायती राज विभाग और नगर विकास विभाग के अन्तर्गत ब्लॉक प्रमुख, बीडीसी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और नगरीय निकायों में सभासद पदों पर निर्वाचित 110 महिला जनप्रतिनिधियों को प्रतिभाग कराने की तैयारी की गई है। नगरपालिका परिषद् की ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि पालिका की 23 महिला सभासदों को इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग कराने की तैयारी कर ली गई है। पालिका टीम के साथ मंगलवार की सुबह पालिका बोर्ड की महिला सदस्यों को सहारनपुर कार्यक्रम स्थल पर ले जाने की तैयारी है। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »