पचेंडा के पहलवान युधिष्ठिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। पचेंडा निवासी पहलवान युधिष्ठिर के खिलाफ आखिरकार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ही लिया है। इस मुकदमे से बचने के लिए वो एसएसपी से भी मिले थे और आरोपों को झूठा बताते हुए उनको फंसाने के मामले में निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें:  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रितीश सचदेवा ने किया वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

नई मंडी थाने में एक युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पचेंडा निवासी पहलवान युधिष्ठिर पुत्र धर्मवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वो अपने भाई के साथ दिल्ली में रहकर नौकरी करती है। उसके पिता का युधिष्ठिर पहलवान के साथ उठना बैठना है। ये लोग कुछ बदमाश किस्म के लोगों के साथ मिलकर लोगों की भूमि हथियाने का काम करते हैं। उनके पिता को भी बरगलाकर पूरी भूमि बेच ली और पैसा भी हड़पकर अपने मुकदमों में लगा लिया है। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

इसे भी पढ़ें:  डॉ. अतुल कर गये खेल-ईओ ने जिसे हटाया, उसे ही बना दिया सफाई नायक

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »