Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-पगड़ी की लाज बचाने उमड़ा किसानों का सैलाब

MUZAFFARNAGAR-पगड़ी की लाज बचाने उमड़ा किसानों का सैलाब

मुजफ्फरनगर। पहलगाम हमले के विरोध में संयुक्त हिन्दू मोर्चा की जन आक्रोश रैली के दौरान शुक्रवार को टाउनहाल मैदान में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत के साथ हुए अभद्र व्यवहार और हमले के प्रयास के साथ ही उनकी पगड़ी उछालने की घटना को लेकर शनिवार को भाकियू की किसान मजदूर सम्मान बचाओ महापंचायत में भारी सैलाब उमड़ा नजर आया। इसे अपमान बताते हुए किसानों ने आक्रोश जताया और कार्यवाही की मांग की। इसमें सपा और रालोद के बड़े नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पूरा समर्थन दिया। महापंचायत में सत्ताधारी नेताओं के साथ ही जन आक्रोश रैली के आयोजकों के खिलाफ जमकर बयानबाजी की। इस दौरान भारी जनसैलाब के बीच सपा और रालोद नेताओं ने राकेश टिकैत को पगड़ी पहनाकर इसे किसान और मजदूरों का सम्मान बताते हुए इसकी लाज रखने का आह्नान किया।

जन आक्रोश रैली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ हुई धक्का मुक्की की घटना के विरोध में यूनियन अध्यक्ष नरेश टिकैत द्वारा बुलाई गई महापंचायत में शामिल होने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से भाकियू कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर के सरकूलर रोड स्थित ऐतिहासिक जीआईसी मैदान में पहुंचे। यहां पर सवेरे से ही मेरठ, बागपत, सहारनपुर, शामली, नोएडा, मुरादाबाद, गाजियाबाद और बिजनौर सहित अन्य जनपदों के साथ ही हरियाणा और उत्तराखंड राज्यों से भी किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर पहुंचने लगे थे। इस कारण शहरी यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई थी।

शनिवार की सुबह भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत जीआईसी मैदान पर किसानों के एक बड़े सैलाब के साथ महापंचायत में पहुंचे। यहां पर लगातार भीड़ बढ़ती रही। वक्ताओं ने टाउनहाल की घटना को निंदा करते हुए कार्यवाही की मांग की और बेमियादी आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी गई। इसके बाद सपा और रालोद के बड़े नेता भी महापंचायत में पहुंचे और उनको मंच पर स्थान दिया गया। बाद में किसानों की भीड़ के साथ प्रवक्ता राकेश टिकैत भी महापंचायत में शामिल हुए और किसानों ने पूरा समर्थन उनको जताया।

इस बीच सपा महासचिव व सांसद हरेन्द्र मलिक, रालोद विधानमंडल दल के नेता विधायक राजपाल बालियान, खतौली विधायक मदन भैया और सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने किसानों के सम्मान में राकेश टिकैत को पगड़ी भेंट की। किसानों का हाथ लगवाकर अतुल प्रधान ने राकेश टिकैत को बड़ी पगड़ी बाँधी गई।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR PALIKA-कर्मचारियों का रिकाॅर्ड गायब, अयोग्यों को मिली पदोन्नति


उन्होंने इसे किसान और मजदूरों की पगड़ी बताते हुए कहा कि इसकी लाज रखना आप सभी की जिम्मेदारी है। बाद में यहां से सैलाब के रूप में हजारों किसान नरेश टिकैत के नेतृत्व में टाउनहाल मैदान पहुंचे और घटना को लेकर रोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन के बाद एक ज्ञापन सौंपा गया। चेतावनी दी गई कि आरोपियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा।

क्या हुआ

पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के विरोध में शुक्रवार को टाउनहॉल के मैदान पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता जन आक्रोश रैली के लिए एकत्र हुए थे, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने माइक लेकर संबोधन करने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ में आगे खड़े कुछ लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी। विरोध बढ़ता देख सुरक्षाकर्मियों और भाकियू कार्यकर्ताओं ने टिकैत को सुरक्षा घेरे में निकालने का प्रयास किया। सुरक्षा घेरे के बीच में ही एक युवक ने भगवा झंडे के डंडे से उनके सिर पर हमला करने का प्रयास किया। भाकियू के कार्यकर्ताओं ने युवक को रोका। इस दौरान धक्का-मुक्की में उनकी पगड़ी भी उछाल दी गई। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत भी मौके पर पहुंचे और टिकैत को सुरक्षा के घेरे में निकलवाया गया।

क्यों हुआ

पिछले दिनों सहारनपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पहलगाम हमले के विरोध में पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है, लेकिन पानी रोक देने का निर्णय गलत है। पानी नहीं रोकना चाहिए। इसी को लेकर उनका मुखर विरोध हुआ और उनको बाद मंे खद जताना पड़ा था। वहीं राकेश टिकैत ने भी इस आतंकी हमले को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराने के साथ ही उनकी साजिश होने की ओर इशारा किया था। इन दोनों के बयानों को लेकर भाजपा और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी को लेकर राकेश टिकैत की हूटिंग की गई।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-पेड़ से लटका मिला लापता दलित युवक का शव

Also Read This

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »

आज़म खान ने जेल में जहर देने की कोशिश का आरोप लगाया, शाहिद सिद्दीकी ने किया दावा

पूर्व मंत्री आजम खान ने दावा किया कि सीतापुर जेल में उन्हें और बेटे अब्दुल्ला आजम को स्लो पॉइजन देने की कोशिश हुई। शाहिद सिद्दीकी ने गंगा राम अस्पताल में मुलाकात के बाद यह खुलासा किया।

Read More »

लखटकिया डकैत नईम एनकाउंटर में ढेर, एसएचओ को भी लगी गोली, हैड कांस्टेबल घायल

लूट, डकैती व हत्या मामले में वांछित था शातिर बदमाश नईम, 36 से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज  मुजफ्फरनगर। कुतुबपुर गंगनहर पुल की ओर से दो बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग लिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दक्षिणी खालापार निवासी बदमाश नईम पुत्र यूसुफ सीने में गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा बदमाश हेलमेट पहने हुए ही भाग निकला।  पुलिस के अनुसार मृतक नईम पर लूट, डकैती व हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाश

Read More »

मुजफ्फरनगर-रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

बुजुर्ग ट्रैक पार करते समय ही ट्रेन की चपेट में आया और भीषण टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भैंसी में रविवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रेलवे ट्रैक के पास पिलर नंबर 103/9 के समीप हुई, जहां राहगीरों ने ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खतौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। घंटों तक आसपास के गांवों और यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो

Read More »

युवा पंजाबी समाज के 21वें प्री मेडिकल कैंप का पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया उद्घाटन

नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने युवा पंजाबी समाज संगठन के पदाधिकारियों के कार्य को सराहा, कहा – सेवा ही सच्चा धर्म है मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित पंजाबी बारात घर में रविवार को युवा पंजाबी समाज संगठन द्वारा 21वां प्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 650 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकता अनुसार विभिन्न जांचें भी कराई गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने समाजसेवा के क्षेत्र में युवा पंजाबी समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई धर्म नहीं होता।

Read More »