Home » उत्तर-प्रदेश » हाईवे पर कांवड़ देखने गई युवती को कार ने मारी टक्कर, मौत

हाईवे पर कांवड़ देखने गई युवती को कार ने मारी टक्कर, मौत

मुजफ्फरनगर। तितावी क्षेत्र में पानीपत खटीमा हाइवे पर लालूखेड़ी फ्लाईओवर के पास शिवरात्रि पर कांवड़ देखने पहुंची 22 वर्षीया युवती प्रीति को सड़क पर करते समय कार ने टक्कर मार दी। युवती कार के नीचे फंस गई। कार उसे कई मीटर तक घसीटते हुए ले गई। यह देखकर ग्रामीणों ने हंगामा कर चालक को कार सहित पकड़ उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को ग्रामीणों से बचाया। घायल युवती की जिला अस्पताल में मौत हो गई।

तितावी थाना क्षेत्र के गांव सोहंजनी जाटान निवासी बिजेंद्र की बेटी प्रीति अपनी दो सहेलियों के साथ बीती देर रात कांवड़ देखने के लिए आई थी। लालूखेडी पुल से पहले सड़क पार करने के दौरान उसकी दोनों सहेली तो दूसरी तरफ चली गई, लेकिन प्रीति शामली की तरफ से आ रही कार को देखकर वापस जाने लगी। इसी दौरान कार ने उसे टक्कर मार दी। युवती कार के नीचे फंस गई, तब कार उसे कई मीटर तक घसीटते हुए ले गई। यह देखकर कांवड़ देख रहे ग्रामीणों में रोष फैल गया। उन्होंने चालक को कार सहित पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर डाली। हादसे की सूचना मिलने पर तितावी पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को ग्रामीणों से छुड़ाया। घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ फुगाना एसपी उपाध्याय का कहना है कि परिजनों ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चालक को कार सहित पकड़ा गया हैं।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »