Home » उत्तर-प्रदेश » शामली में तैनात सिपाही की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में कोहराम

शामली में तैनात सिपाही की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में कोहराम

मुजफ्फरनगर। बाइक पर सवार होकर अपनी ड्यूटी के लिए शामली जा रहे एक सिपाही की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने के कारण हादसे में मौत हो गई। सिपाही की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के पीनना गांव के पास मंगलवार की सुबह हादसा हो गया। इसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौत के कारण परिवार में मातम छाया हुआ है। सीओ सिटी व्योम बिन्दल ने हादसे के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को सवेरे समय 5.20 बजे थाना कोतवाली नगर पुलिस को ग्राम पीनना गांव से चरथावल मोड़ की तरफ अज्ञात वाहन द्वारा मोटरसाइकिल में टक्कर मार देने के कारण मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थानाध्यक्ष कोतवाली नगर अक्षय शर्मा मय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जानकारी की गयी तो मृतक की शिनाख्त जनपद शामली में तैनात हैड कांस्टेबल समरयाब निवासी कस्बा देवबंद के रूप में हुई। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों एवं तैनाती जनपद शामली को सूचित करते हुए मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर शव को मोर्चरी में भिजवाया गया है। थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतक हैड कांस्टेबल के परिजन भी थाने पहुंच गये थे। परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »