Home » उत्तर-प्रदेश » मार्निंग वॉक पर निकले शिक्षक की सड़क हादसे में मौत

मार्निंग वॉक पर निकले शिक्षक की सड़क हादसे में मौत

मुजफ्फरनगर। गांव तावली में मॉर्निंग वॉक करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक 41 वर्ष के व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के कारण परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस ने बताया कि थाना सरधना के गांव नवादा निवासी 41 वर्षीय अनुज सिंह सोन थाना शाहपुर क्षेत्र के तावली में रहकर बच्चों को शिक्षण कार्य करा रहे थे। बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे मॉर्निंग वॉक करने के दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के चाचा आनंद ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »