MUZAFFARNAGAR-बहराइच को लेकर अलर्ट, जिले में पेट्रोल की खुली बिक्री पर रोक

मुजफ्फरनगर। बहराइच में हुई हिंसा को देखते हुए प्रदेश में बनी गरमाहट के बीच पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। अब जनपद में पेट्रोल की खुली बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी लागू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने इसके लिए जिलेभर में निगाह रखने के लिए एसडीएम को सतर्क किया है। इसी कड़ी में खतौली एसडीएम ने मंगलवार को क्षेत्र के पेट्रोल पम्प स्वामियों के साथ बैठक करते हुए सख्त निर्देशों की जानकारी देकर अनुपालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया है। खुले पेट्रोल की बिक्री पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही की की चेतावनी दी गई है।

बता दें कि मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच में हिंसा भड़क गई और एक युवक की गोली लगने से मौत हो जाने के बाद गहरा तनाव व्याप्त हो गया। मंगलवार को तीसरे दिन भी बहराइच में अशांति नजर आई। इसी के दृष्टिगत पूरी यूपी में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिले में भी पुलिस और प्रशासन के अफसर सड़कों पर उतरे हुए हैं। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को तहसील क्षेत्रों में सतर्क निगाह रखने के निर्देश दिये हैं। इसी कड़ी में खतौली क्षेत्र में एसडीएम मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में पेट्रोल पंप मालिकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम ने आगामी त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। बोतलों या अन्य बर्तनों में पेट्रोल की खुली बिक्री पर रोक, डीजल-पेट्रोल में अपमिश्रण से बचाव, स्टाक रजिस्टर को अद्यतन रखने, मुफ्त हवा, पेयजल, और अग्निशमन यंत्र की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने पेट्रोल पम्प मालिकों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि किसी भी पम्प पर पेट्रोल की वाहनों के अलावा बोतल या अन्य बर्तनों में बिक्री की गई तो सम्बंधित पम्प के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

इसे भी पढ़ें:  द्वारिकापुरी में अमित वत्स के आवास पहुंचे मंत्री कपिल देव

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »