मुजफ्फरनगर। जाट महासभा जनपद मुजफ्फरनगर ने सम्भल प्रकरण में जाट समाज के एक पुलिस अधिकारी को लेकर सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणी को लेकर कड़ा आक्रोश जाहिर किया है। महासभा के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने सम्भल प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा कि इस प्रकरण में जो लोग जातिवाद फैला रहे हैं, वो गलत है।
धर्मवीर बालियान ने ज्ञापन में कहा कि सम्भल में मस्जिद सर्वे के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी व गोलियों चलाकर माहौल खराब करने का काम किया गया, जिसमंे कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रसाशन द्वारा कानून के दायरे में रहते हुए हर सम्भव प्रयास किये गये, लेकिन उपद्रवियों के हौसले इतने बुलन्द थे कि उन्होंने कानून को ताक पर रखकर कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को चोटिल कर दिया व आगजनी भी की। इस उपद्रव के दौरान कई स्थानीय नागरिकों की जान भी गयी। उक्त समस्त प्रकरण में अनावश्यक रूप से कुछ पार्टियों द्वारा राजनीति कर प्रशासनिक कार्यवाही पर उँगलिया उठायी जा रही हैं व एक जाति विशेष के अधिकारियों को भी बदनाम किया जा रहा है।
इसमें हमारे जनपद के निवासी और सीओ के पद पर आसीन अनुज चौधरी, जिन्होंने राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है, को भी टारगेट किया जा रहा है। इसमें हमारे समाज के साथ-साथ खिलाड़ियों में भी रोष व्याप्त है। उक्त सम्बन्ध में मुख्यमत्री से अपेक्षा है कि सम्भल प्रकरण से संबन्धित उपद्रवियों की पहचान कर कठोर कार्यवाही की जाए, जिससे स्ववच्छ व राष्ट्रप्रेमी अधिकारियों की छवि धूमिल ना हो, व प्रदेश की जनता अपने आपको सुरक्षित महसूस करे, जैसा कि विगत वर्षों में आपके शासन में आम जनता ने अपने आपको सुरक्षित महसूस किया है व जो अनर्गल व्यानबाजी चल रही है। उस पर लगाम लगायी जाए यदि हमारे समाज के अधिकारियों के खिलाफ गलत ब्यानबाजी से असामाजिक तत्व व कुछ पार्टियों हरकतों से बाज नहीं आये तो जनपद जाट महासभा मुजफ्फरनगर उन पार्टियों के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध करेगी। इस मौके पर मीडिया प्रभारी बिट्टू सिखेड़ा, सचिन राणा, राहुल पवार, रमेश, विवेक, सुनील बलियान, अनुज बालियान, राकेश बालियान, मनीष, अमित प्रमुख, गुलाब प्रधान, अनुज चालियान, सचिन, सागर बालियान, राकेश बालियान, राधे श्याम बालियान, बृजेश चौधरी, अमन रायल, हरेन्द्र, यशपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।






