MUZAFFARNAGAR-रुपये के लेनदेन के विवाद में युवक की हत्या से आक्रोश

मुजफ्फरनगर। घर से लापता हुए युवक की जंगल में ले जाकर हत्या कर दी गई। मामला रुपयों के लेनदेन के विवाद का बताया जा रहा है। हत्यारोपी गैर सम्प्रदाय के होने के कारण हिन्दू संगठनों के नेताओं ने पीड़ित पक्ष के लोगों के साथ थाने पर जाकर प्रदर्शन किया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने हत्यारोपियों को दबोचते हुए कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

थाना रतनपुरी क्षेत्र में सात नवम्बर को पुलिस को जंगल से अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव की शिनाख्त का अनेक बार प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार करा दिया था। शव की खबर सोशल मीडिया पर चलने के बाद अगले दिन आठ नवम्बर को बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव राजपुर छाजपुर के निवासी राजकुमार उर्फ बलला पुत्र महेन्द्र सिंह ने थाना रतनपुरी पहुंचकर अज्ञात शव के बारे में जानकारी की और बताया कि उनका भाई राकेश कुमार भी लापता है। पुलिस ने शव से बरामद कपड़े और अन्य सामान परिजनों को दिखाये तो परिजनों ने कपड़ों और मृतक के फोटो के आधार पर अज्ञात शव की पहचान राकेश कुमार के रूप में की थी।

इसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें राजकुमार ने बताया कि 07 नवम्बर की शाम वो अपने भाई मुकेश और नरेश कुमार पुत्र गुलाब सिंह के साथ बुढ़ाना से अपने गांव राजपुर छाजपुर आ रहे थे। रास्ते में उनको तहसील गेट पर मृृतक भाई राकेश कुमार भी मिला। उसके साथ गांव के ही निवासी ताहिर पुत्र शाहबुदीन, अनीस पुत्र नूरदीन भी थे। वो दोनों राकेश को लेकर जा रहे थे और थोड़ी देर में गांव आने की बात कही थी। इसके बाद राकेश वापस गांव नहीं लौटा। राकेश की तलाश की, ताहिर को पूछा तो बताया कि राकेश बुढ़ाना में ही रूक गया था। इस मामले में विश्व हिन्दू परिषद् के नेता मुकेश कुमार ने बताया कि राकेश ने ताहिर आदि को दो लाख रुपये उधार दिए थे, उसी विवाद में उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने कार चालक और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि इसमें पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। वहीं आरोपी गैर सम्प्रदाय से होने के कारण गांव में तनाव का वातावरण बना हुआ है। पुलिस बल लगाया गया है। सीओ बुढ़ाना ने बताया कि आरोपियों को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-कंपनी के नाम पर शहर के मौहल्लों से हो रही अवैध वसूली

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »