Home » उत्तर-प्रदेश » दो दिन की हड़ताल की तैयारियों में जुटे बैंक के अधिकारी और कर्मचारी

दो दिन की हड़ताल की तैयारियों में जुटे बैंक के अधिकारी और कर्मचारी

मुजफ्फरनगर। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर सभी बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने आगामी दिनों में अपनी मांगों के समर्थन में दो दिवसीय हड़ताल के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। इसके लिए एक विशाल प्रदर्शन रेलवे स्टेशन के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के प्रांगण में किया गया और सभी बैंकों के कर्मचारियों ने एकजुटता दिखाई।

सभा को संबोधित करते हुए कामरेड आरपी शर्मा मंत्री यूपी बैंक इंपलाइज यूनियन मुजफ्फरनगर, कामरेड योगेश गुप्ता, डीजीएस स्टेट बैंक आफिसर्स एसोसिएशन, कामरेड अशोक शर्मा कंवीनर यूएफबीयू, कामरेड अनुज गुप्ता, सचिन चौधरी स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन ने बताया कि बैंकों में कार्यरत सभी आफिसर्स व कर्मचारी यूनियन अपनी मांगो जैसे बैंकों में पर्याप्त भर्ती, पांच दिवसीय बैंकिंग लागू करना, सभी प्रकार की आउटसोर्सिंग बंद करना, बैंकों की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, बैंकों के बोर्ड पर आफिसर व वर्क मैन डायरेक्टर को अविलंब नियुक्त करना, ग्रेच्युटी की सीमा 25 लाख करना, पीएल आई से डीएफ एस हटाना, पेंशन अपडेशन आदि लंबित मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर संघर्षरत है। इन्हीं सब मांगों को लेकर आगामी 24 व 25 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। सभा को साथी राजीव जैन, तेजराज गुप्ता, रविंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, डीके बंसल, बीके सूर्यवंशी, पीएनबी आफिसर्स एसोसिएशन से साथी प्रदीप चौधरी, प्रभात कुमार, स्टेट बैंक से साथी कृष्णा रायल, अनंगपाल, कपिल देव, उमेश कुमार, संजय शर्मा व राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »