Home » उत्तर-प्रदेश » भाकियू टिकैत ने देवल गुरुद्वारा धरना स्थल पर की मासिक समीक्षा पंचायत

भाकियू टिकैत ने देवल गुरुद्वारा धरना स्थल पर की मासिक समीक्षा पंचायत

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन द्वारा देवल गुरुद्वारे पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर प्रत्येक माह होने वाली मासिक समीक्षा पंचायत का आयोजन किया गया। मासिक समीक्षा पंचायत में पिछले माह 21 मई से लेकर संगठन द्वारा किए गए सभी कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें मुख्य रूप से देवल गुरुद्वारे पर चल रहे आंदोलन और हरिद्वार में प्रत्येक वर्ष होने वाले 16-17-18 जून के राष्ट्रीय अधिवेशन चिंतन शिविर के विषय में जिला मुजफ्फरनगर की कार्यकारिणी की भागीदारी रहा। सभी वक्ताओं ने संगठन की मजबूती को लेकर अपना अपना वक्तवय रखा जिलाध्यक्ष चौधरी नवीन राठी ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि हरिद्वार चिन्तन शिविर में मुजफ्फरनगर जिले ने सहयोग किया वो तारीफ के काबिल है और गुरुद्वारे पर अनिश्चितकालीन धरना तब तक चलता रहेगा। जब तक समाधान ना हो जाए चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े।

चौधरी शक्ति सिंह जिला मिडिया प्रभारी ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि संगठन में अनुशासन बहुत अवश्यक हैं और प्रत्येक पदाधिकारी अपने पद के अनुरूप जिम्मेदारी निभाए, राष्ट्रीय महासचिव ओमपाल मलिक ने भी बाबा महेंद्र सिंह टिकैत जी के समय की कुछ यादगार बातें बताई और संगठन की शैली समझाई, पंचायत की अध्यक्षता पण्डित ओमप्रकाश शर्मा प्रदेश सचिव व संचालन अश्विनी चौधरी ने किया और मुख्य रूप से, प्रमोद अहलावत, अशोक तोमर, सत्येन्द्र पुंडीर,मोनू चौधरी,दीपांकर चौहान, सोनू चौधरी, हितेश चौहान, शौकत, राशिद, साकिब, शमीम, अश्विनी तंवर, हारून,साहिल, नरेन्द्र मालिक,नरेश, इस्तेकार त्यागी, अहसान, वसीम, शोएब,गुलफाम, पवन,राहुल,सुखपाल,सुभाष, जोगेंद्र, सचिन, नरेन्द्र चौधरी, सोहनवीर, सिकन्दर, कृष्णपाल,गोविंद, अखिल रवि सहरावत सुलेमान नवाब नछतर सिंह , धर्मेन्द्र सहरावत,सोनू पाल सरबजीत,कृष्णवीर, सुभाष धीमान, विजय सिंह, साजिद हुसैन, सहनसरपाल सिंह, योगेश बालियान, गजेन्द्र सिंह,सुखदेव सिंह,सतवीर, गुड्डू,परमेंद्र, अमर सिंह, बबलू,रामधन, अखलाक, किशोर, जावेद,फरहाद,मोमिन, सत्येंद्र पुंडीर, बूटा सिंह, मनजीत सिंह, शाहआलम, टीटू वालिया,खालिद चौधरी, अफसर अली,अमजद, आदि उपस्थित रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »