भूम्मा गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, बुज़ुर्ग की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरनगर। बीती रात एक गांव मैं मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई में फायरिंग कर दी गई एक बुजुर्ग की गोली लग जाने से मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि दिनांक 25.05.2025 की रात्रि को थाना मीरापुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र मीरापुर के अन्तर्गत ग्राम भुम्मा में 02 पक्षों के मध्य किसी बात को लेकर विवाद हुआ है व मारपीट तथा फायरिंग की घटना भी हुई है जिसमें महकार पुत्र करन सिंह उम्र करीब 65 वर्ष की गोली लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी ।

इसे भी पढ़ें:  रामलला का निमंत्रण देने लोगों के बीच पहुंची ट्रिपल इंजन की सरकार

सूचना पर थाना मीरापुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है तथा मृतक के परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मीरापुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है तथा मुख्य अभियुक्त फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारी के निर्देशन पर थाना मीरापुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया है। शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

इसे भी पढ़ें:  समाजसेवी सतीश चंद्र गोयल ने बाल प्रशिक्षण शिविर में बांटे उपहार

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »