Home » उत्तर-प्रदेश » भाजपा नेता के होटल में चल रहा था कसीनो, पुलिस पर भी गंभीर आरोप

भाजपा नेता के होटल में चल रहा था कसीनो, पुलिस पर भी गंभीर आरोप

भाजपा नेता का खाकी-खादी के दम पर करोड़ों के जुए का खेल, दिल्ली तक नेटवर्क 

मेरठ- जुए में होने वाली काली कमाई में खाकी और खादी की हिस्सेदारी थी। इसके दम पर भाजपा नेता अंकित मोतला ने यूपी, हरियाणा और उत्तराखंड तक नेटवर्क बना रखा था। सत्ता की हनक के आगे पुलिस भी उसके काले कारनामों में हिस्सेदार बन गई। मेरठ के दौराला में दादरी गांव में पुलिस और राजनेताओं के संबंधों के दम पर भाजपा नेता अंकित मोतला दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाइवे किनारे होटल राजरानी में जुआघर (कैसीनो) चला रहा था। करोड़ों रूपये की कमाई में खाकी और खादी की हिस्सेदारी थी। इसके दम पर अंकित मोतला ने हरिद्वार, दिल्ली, सहारनपुर, गाजियाबाद और बुलंदशहर तक अपना नेटवर्क फैलाया हुआ था। होटल में खाकी-खादी की पार्टी भी चलती थी। भंडाफोड़ होने पर मामला लखनऊ तक गूंजा। सत्ता व विपक्ष के नेता बयानबाजी को लेकर आमने-सामने आ गए। इसके बाद एसएसपी ने सत्ताधारी नेता का करीबी बताने वाले इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी सहित सात पुलिसकर्मियों पर गाज गिरा दी और विभागीय जांच शुरू करा दी। अंकित मोतला की मां उर्मिला देवी वर्तमान में वार्ड नंबर-9 से जिला पंचायत सदस्य है। वह निर्दलीय जीती हैं, लेकिन बेटे अंकित ने भाजपा के नेताओं से करीबी बना ली। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में भी मां उर्मिला की जगह पर अंकित ही जाता है। भाजपा नेताओं से संबंध और दौराला पुलिस से सांठगांठ कर अंकित मोतला ने अपने ही दादरी गांव में बने दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर होटल में जुआघर का धंधा शुरू कर दिया।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »