Home » उत्तर-प्रदेश » चेयरमैन जहीर बने निकाय अध्यक्ष एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष

चेयरमैन जहीर बने निकाय अध्यक्ष एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष

मुजफ्फरनगर। नगर पंचायत पुरकाजी मे अपने विशेष और ऐतिहासिक कार्यों के चलते मशहूर हो रहे चेयरमैन जहीर फारूकी एडवोकेट को स्थानीय निकाय अध्यक्ष एसोसिएशन उत्तर प्रदेश में जिला इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उन्होंने पुरकाजी को तकनीकी निगरानी, सफाई व्यवस्था और ऐतिहासिक सूली वाला बाग के विकास के लिए एक नई पहचान दिलाने का काम किया है। अब वो निकाय अध्यक्ष एसोसिएशन में रहकर निकाय के अध्यक्षों के हितों के लिए लड़ाई लड़ेंगे।

जहीर फारूकी चेयरमैन पुरकाजी को स्थानीय निकाय अध्यक्ष एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर बनाया गया। चेयरमैन चरथावल इस्लामुद्दीन जिला महामंत्री बनाए गए। स्थानीय निकाय अध्यक्ष एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष देशराज सिंह ने पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी को मुजफ्फरनगर का जिलाध्यक्ष और चरथावल चेयरमैन मास्टर इस्लामुद्दीन को जिला महासचिव बनाया है। इस एसोसिएशन में उत्तर प्रदेश के अधिकतर नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के चेयरमैन सदस्य हैं। लगातार दूसरी बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जहीर फारूकी अपने कामों के बल पर जीत कर आए हैं। मास्टर इस्लाम भी दूसरी बार चेयरमैन चरथावल हैं। दोनो पदाधिकारी सुलझे हुए और अनुभवी हैं। जहीर फारूकी भाकियू के बड़े पदाधिकारी भी हैं। भाकियू में रहते हुए ही जिले के सभी चेयरमैनों को साथ लेकर उनके हितों की लड़ाई भी लड़ेंगे। जहरी फारूकी ने यह जिम्मेदारी देने पर एसोसिएशन के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »