Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-सिगरेट लूट का खुलासा, 50.70 लाख सहित एक दबोचा

MUZAFFARNAGAR-सिगरेट लूट का खुलासा, 50.70 लाख सहित एक दबोचा

मुजफ्फरनगर। करीब एक पखवाड़ा पूर्व बिजनौर हाईवे पर रात्रि के समय 95 लाख रुपये की सिगरेट लूट मामले का मीरापुर पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। पुलिस की इस कामयाबी को एसएसपी अभिषेक सिंह ने खुद मीडिया के सामने आकर साझा किया। उन्होंने बताया कि आईटीसी कंपनी की सिगरेट जो कि सहारनपुर से लखनऊ जा रही थी। इस ट्रक को अज्ञात बदमाशों ने मीरापुर क्षेत्र में बिजनौर बाइपाय के करीब एक होटल पर कैंटर लगाकर लूट लिया था और फरार हो गये थे। पुलिस टीम ने एक आरोपी को 28 लाख रुपये के माल सहित दबोच लिया और उससे सिगरेट बिक्री से जुटाये गये 50.70 लाख रुपये नगद भी बरामद कर लिये हैं।

एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि 16/17 दिसम्बर की रात्रि को मीरापुर बिजनौर बाईपास पर स्थित जावेद के होटल के पास अज्ञात चोरांे द्वारा आईटीसी सिगरेट कम्पनी के ट्रक से कैंटर लागकर सिगरेट के डिब्बे चोरी करने की घटना के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पर धारा 305सी बीएनएस पंजीकृत किया गया था, जिसका सफल अनावरण करने हेतु कई पुलिस टीम का गठन किया गया। इसी क्रम में 31 दिसम्बर को सुबह करीब पौन बजे कस्बा बहसूमा के मेजर आशाराम स्मारम इण्टर कालेज गणेशपुर मेरठ रोड से मुखबिर की सूचना पर एक आयशर कैंटर गाड़ी में सवार एक व्यक्ति जिसका नाम नरेन्द्र पाल पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मांगलौर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर हाल निवासी राधा कालौनी कस्बा व थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर को आयशर केन्टर संख्या यूपी 14 जीटी 3628 मिला। कैंटर के पिछले हिस्से में चोरी हुये सिगरेट के 17 कार्टून बरामद हुए।

इसे भी पढ़ें:  विशु तायल की गुंडई में फंसे उद्यमी के पिता

पूछताछ करने पर बताया कि यह कार्टून आरोपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर कस्बा मीरापुर के पास मीरापुर बिजनौर रोड पर एकान्त में खड़े एक ट्रक से कुल 126 कार्टून सिगरेटों से भरे हुए चुराये थे, जिसमें से 109 गते नरेन्द्र व साथियो के द्वारा गौरव सेठी निवासी दिल्ली को 60 लाख रुपये में बेच दिये थे। इन बचे हुए 17 कार्टून को भी वह यहां बेचने के लिए आया था। बरामद कार्टून पर आई.टी.सी. कम्पनी की टेप ऊपर लगी है, जिसको खोलकर चैक किया गया तो 17 कार्टून में कुल 12500 सिगरेट के पैकेट बरामद हुए। पकडे गये व्यक्ति की गाडी में केबिन में एक थैले में से कुल 50,70,000 रुपये बरामद हुये। नरेनद्र ने अपने साथी दिल्लू जिसकी हापुड़ में फर्नीचर की दुकान है और उसके साथ आये उसके अन्य 04 साथियों को खर्चे के लिए 9,00,000 रुपये दे दिये थे। शेष 51 लाख रुपये मेरे पास थे, जिसमें से 30,000 रुपये मुझपर तेल पानी में खर्च हो गये हैं। बरामद हुए माल की कीमत 28 लाख रुपये बताई गई है। उस पर कई मुकदमे दर्ज मिले हैं।

प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/अपराध प्रशान्त कुमार, सीओ जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर और ट्रांसपोर्टर हरनेम सिंह भी मौजूद रहे। खुलासा करने वाली टीम में मीरापुर थाना प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा, उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार, ललित कुमार, जितेन्द्र सिंह, मोहित कुमार, हैड कांस्टेबल कालूराम यादव, सचिन कुमार, जितेन्द्र कुमार, रोहित बिधूडी, इरफान, कांस्टेबल कुलदीप कुमार आदि मौजूद रहे। पुलिस टीम के सहयोग और सफलता से प्रसन्न होकर ट्रांसपोर्ट मालिक सरदान हरनेक सिंह ने अपनी ओर से पूरी टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए 1,51000 रुपये नगद इनाम के रूप में धनराशि एसएसपी अभिषेक सिंह को सौंपी और आभार जताया। 

इसे भी पढ़ें:  कुख्यात माफिया सुशील मूंछ के बेटे से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »