Home » उत्तर-प्रदेश » दधेडू और नंगला राई में गरजेगा सीएम योगी का बुलडोजर, जानिए! इन गांवों से क्यों नाराज हैं केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान….

दधेडू और नंगला राई में गरजेगा सीएम योगी का बुलडोजर, जानिए! इन गांवों से क्यों नाराज हैं केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान….

मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने शुक्रवार को चरथावल क्षेत्र के गांव रोनी हरजीपुर में पहुंचकर यहां पर स्थापित की गई सेनापति धीर सिंह पुंडीर की प्रतिमा को नमन करते पुष्पांजलि अर्पित की। इस गांव में धीर सिंह पुंडीर का स्मारक बनाये जाने को लेकर काफी दिनों से संघर्ष चल रहा था। इसके लिए शासन से अनुमति भी केन्द्रीय राज्यमंत्री के प्रयासों के चलते मिली, जिस कारण ग्रामीणों की मांग पूरी हुई। इसके साथ ही केन्द्रीय राज्यमंत्री ने चरथावल ब्लाॅक परिसर में पहुंचकर यहां जनता दरबार लगाया। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के साथ ही उन्होंने चरथावल थानाभवन मार्ग के चैडीकरण के कार्य की प्रगति की समीक्षा की और जल्द कार्य पूर्ण कराने के लिए अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये।


केन्द्रीय पशुपालन राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद डाॅ. संजीव बालियान शुक्रवार को गांव रोनी हरजीपुर में पहुंचे। यहां पर राजपूत समाज के लोगों ने उनका स्वागत और सम्मान किया। इस दौरान उनके द्वारा गांव में स्थापित की गयी सम्राट पृथ्वीराज चैहान के सेनापति धीर सिंह पुंडीर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनको नमन किया और उनके बलिदान तथा संघर्ष को याद करते हुए कहा कि बाबा धीर सिंह पुंडीर के महान चारित्रिक गुणों का हम सभी को अपने जीवन-चरित्र मे अनुसरण करना चाहिए।

इसके साथ ही उनके द्वारा चरथावल ब्लाॅक परिसर में पहुंचकर जनता दरबार लगाया गया। यहां पर पहुंचे ग्रामीणों की उनके द्वारा समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण भी कराया गया। इसके साथ ही उन्होंने चरथावल से थानाभवन मार्ग पर कराये जा रहे चैड़ीकरण और सड़क निर्माण कार्य को लेकर प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उनको बताया गया कि इस चैडीकरण कार्य में गांव दधेडू में सड़क के दोनों और ग्रामीणों ने अतिक्रमण किया हुआ है, इसी कारण कार्य प्रगति पर नहीं आ पा रहा है।

बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि 19 फरवरी को सुबह 10 बजे से ग्राम दधेडू व नगला राई में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा, जिसमें भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहेगा।केन्द्रीय राज्यमंत्री ने निर्देश दिये कि सड़क ेक चैड़ीकरण के लिए जहां पर जो निशानदेही की हुई है उस निशान देही पर अतिक्रमण हटाने का कार्य एक दिन में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने इसके लिए ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री के साथ ब्लाक प्रमुख अक्षय पुंडीर, मंडल अध्यक्ष प्रवीण राणा, प्रधान विनोद पुंडीर एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »