Home » उत्तर-प्रदेश » दारुल उलूम ने एक बार फिर से संस्था में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा

दारुल उलूम ने एक बार फिर से संस्था में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा

देवबन्द दारुल उलूम ने एक बार फिर से संस्था में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाबंदी के दायरे में इस बार बच्चों का भी रखा गया है। संस्था ने यह कदम नवीन सत्र के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के चलते उठाया है। ताकि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हों।

दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी की ओर से जारी एलान में नवीन सत्र के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं का हवाला देते हुए संस्था में आने वाले लोगों से अपील की है कि वह अपने साथ महिलाओं और बच्चों को न लेकर आएं। मौलाना अबुल कासिम नोमानी ने कहा कि इस समय देश के कोने कोने से हजारों छात्र दारुल उलूम पहुंचे हुए हैं। जो प्रवेश परीक्षा की तैयारियों में जुटे हैं। इसलिए जो लोग संस्था में घूमने के लिए आएं वे महिलाओं और बच्चों को साथ न लाएं। बता दें, कि दारुल उलूम प्रशासन ने विगत वर्ष 17 मई को संस्था में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगायाथा। तर्क दिया कि महिलाएं बेपर्दा होकर रील बना रही हैं और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही हैं। जिससे संस्था की बदनामी हो रही है। इसके बाद 21 अक्तूबर 2024 को प्रबंधतंत्र ने सशर्त महिलाओं के प्रवेश को अनुमति दी थी। जिसके कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थीं। इसके लिए एक विजिटर पास बनाया गया था। जिसे हासिल करने के बाद ही महिलाओं को संस्था में प्रवेश दिया जा रहा था।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »