डीआईओएस राजेश और बीएसए संदीप ने संभाला अपना कार्यभार

मुजफ्फरनगर। शासन के द्वारा जनपद में तैनात किये गये जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव और बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने अपना अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

शासन ने जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा और बीएसए शुभम शुक्ला का तबादला कर दिया था। बुधवार को नए बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने चार्ज ले लिया है। पूर्व बीएसए शुभम शुक्ला के रिलीव होने के बाद वह अपने कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अपने कार्यालय के लिपिकांे व अन्य कर्मचारीयों से मुलाकात कर कामकाज को लेकर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और मुख्य विकास अधिकारी से शिष्टाचार भेंट की। बता दें कि संदीप कुमार आगरा में जिला मनोवैज्ञानिक अधिकारी के पद पर तैनात थे। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर गाजियाबाद से आये राजेश कुमार श्रीवास्तव ने भी बुधवार को अपना चार्ज ले लिया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और लिपिकों के साथ परिचय बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

इसे भी पढ़ें:  शामली में 66 बीघा भूमि को एमडीए ने कराया मुक्त

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »