Home » उत्तर-प्रदेश » डॉ. अम्बेडकर का जीवन संघर्ष प्रेरणादायीः मीनाक्षी स्वरूप

डॉ. अम्बेडकर का जीवन संघर्ष प्रेरणादायीः मीनाक्षी स्वरूप

मुजफ्फरनगर। भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती नगरपालिका परिषद् में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पालिका प्रशासन के द्वारा सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सभासदों और पालिका अधिकारियों के साथ मिलकर डॉ. अम्बेडकर को पुष्प अर्पित किए और उनके बलिदान को याद करते हुए सभी से उनके आदर्श अपनाने के लिए संकल्पित होने का आह्नान किया।

नगरपालिका परिषद् के सभागार में सोमवार को डॉ. अम्बेडकर जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी और बोर्ड सदस्यों का ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने स्वागत किया। विचार गोष्ठी में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर कावन सच्चे अर्थों में लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला रहे। उन्होंने समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए संघर्ष किया और वो सामाजिक समरसता के लिए उत्कृष्ट भारतीय संविधान के शिल्पकार के रूप में उभरे। पूरे विश्व में ही भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के अनुयायी उनकी 134वीं जयंती पर उनको नमन कर रहे हैं। ऐसे महापुरुष हमें मिले, इसके लिए हमें गर्व की अनुभूति होती है।


उन्होंने सभी का आह्नान करते हुए कहा कि आज के दिन हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलते हुए एक समानता, समरसता और न्याय पर आधारित समाज के निर्माण में अपना योगदान देंगे। कहा कि उनके विचारों को आत्मसात कर, हम एक ऐसे भारत की कल्पना को साकार कर सकते हैं जहाँ सबको सम्मान और अवसर मिले। समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हम सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। गोष्ठी में चेयरपर्सन के साथ सभी सदस्यों व अधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके देश और समाज के लिए उनका बलिदान याद कर नमन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद कुसुमलता पाल, बॉबी सिंह, मनोज वर्मा, अर्जुन प्रजापति, देवेश कौशिक, अन्नू कुरैशी, अमित पाल, विजय कुमार चिंटू, शहजाद चीकू, सभासद पति ललित कुमार, सलेक चन्द के अलावा ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, जेई जलकल जितेन्द्र कुमार, सीएसएफआई योगेश कुमार, सीएफआई प्लाक्षा मैनवाल, डीपीएम एसबीएम सुशील कुमार व अन्य नगर पालिका अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »