Home » उत्तर-प्रदेश » समस्याओं का समाधान नहीं होने पर किसानों ने जताई नाराजगी

समस्याओं का समाधान नहीं होने पर किसानों ने जताई नाराजगी

मुजफ्फरनगर। किसानों की समस्याओं को समाधान की ओर ले जाने के लिए बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें इस बार किसानों और किसान नेताओं की उपस्थिति कम रही, लेकिन किसानों ने आवारा पशु, बिजली की जर्जर लाइन, विद्युत परिवर्तक और राजवाहों में पानी कम आने की शिकायतों के साथ ही पूर्व में उठाये गये मामलों में कार्यवाही नहीं होने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की।

बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में किसान दिवस आयोजित किया गया। किसान दिवस में बिजली, सिंचाई, प्रदूषण, डोलबंदी आदि मामलों को लेकर काफी शिकायत आई। किसानों ने कहा कि खतौली व रतनपुरी क्षेत्र में रात्रि के समय जंगल की बिजली बंद कर दी जाती है, जिस कारण से बिजली के तार, स्टार्ट और मोटर आदि चोरी हो रहे हैं। किसानों ने कहा कि जड़ौदा के गांव में एक फैक्ट्री के द्वारा गांव के पानी को प्रदूषित किया जा रहा है। जिस कारण गांव के लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो रही है। किसानों ने कहा कि किसान दिवस में शिकायत दर्ज करने के बाद भी उनका कोई समाधान समय से नहीं हो पा रहा है। इस मामले में किसानों ने कड़ी नाराजगी दर्ज कराई है।

इसके साथ ही जडौदा गांव में एक स्कूल के पास ही विद्युत परिवर्तक लगाये जाने को लेकर भी किसान नाराज दिखाई दिये और बच्चों को हादसे से बचाने के लिए परिवर्तक हटवाये जाने की मांग की। कहा कि यदि रात्रि में जंगल की लाइन में करंट छोड़ा जाये तो चोरी की घटनाएं कम हो जायेंगी। उन्होंने राजवाहों में भी पानी कम आने की शिकायत करते हुए इससे सिंचाई संबंधी परेशानियों को अधिकारियों केसामने रखा। किसानों ने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या से कोई निजात नहीं मिल पा रही है। ये पशु फसलों को नुकसान तो कर ही रहे हैं, जनहानि भी इनके हमलों से हो रही है। उन्होंने कहा कि रतनपुरी क्षेत्र में खेतों से जा रही विद्युत लाइन जर्जर है और काफी नीचे आ चुकी है, उसको ठीक कराया जाये, नहीं तो बड़ा हादसा और फसलों को नुकसान हो सकता है। किसान दिवस में एसपी यातायात अतुल कुमार दूबे, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप कृषि निदेशक संतोष कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया, भूमि संरक्षण अधिकारी राहुल कुमार, भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष नवीन राठी, संजीव कुमार, रविंद्र कुमार, मोहन, राजपाल, सोमपाल, रामकुमार, राजकुमार, राज सिंह, राजू, सोमपाल सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  भारतीय पेंशन मंच ने शहरी विकास के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को किया सम्मानित

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »