Home » Uttar Pradesh » पिता ने बेटे को पीटा, पत्नी ने करा दी एफआईआर

पिता ने बेटे को पीटा, पत्नी ने करा दी एफआईआर

मुजफ्फरनगर। एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ बेटे पर जानलेवा हमला करते हुए उसको पटक-पटककर मारने और आये दिन उसके एवं उसके बेटे के साथ मारपीट करने के आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

शहर के नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला अवध विहार निवासी हिमानी पत्नी मधुसूदन अग्रवाल ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसकी शादी साल 2009 में अवध विहार निवासी मधुसूदन पुत्र सुशील कुमार अग्रवाल के साथ हुई थी। शादी के दो साल बाद से पति मधुसूदन द्वारा हिमानी और उसके बच्चों के साथ आये दिन लगातार मारपीट और हिंसा करते आ रहे हैं। हिमानी ने पुलिस को बताया कि 4 अगस्त को उसके पति मधुसूदन ने बेटे राधे मोहन के साथ मारपीट की। महिला ने आरोप लगाया किम इस दौरान बेटे को जान से मारने की नीयत से पति ने हमला किया और उसका सिर पकड़कर दीवार में देकर मार दिया। इसके बाद पैर पकड़कर पटक-पटक कर मारा और गला दबाया गया। आरोप है कि पति ने बेटे राधे मोहन पर लात घूसों से तीव्र प्रहार किये, जिससे उसको काफी चोट आई। महिला की शिकायत पर नई मंडी पुलिस ने उसके पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

दवाई लेने गई युवती का बाइक सवारों ने किया अपहरण, पंाच नामजद

मुजफ्फरनगर। घर से दवाई लेने के लिए डॉक्टर के यहां गई एक युवती का बाइक सवार युवकों ने बीच रास्ते अपहरण कर लिया। महिला के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है, पुलिस ने पांच आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव खुसरोपुर निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी 23 वर्षीय पुत्री घर से अपने कान की दवाई लेने के लिए गांव से चरथावल गई थी।

इसे भी पढ़ें:  ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा

गांव के बाहर ही युवती को पवन पुत्र जसबीर और प्रवेश पुत्र राजकुमार बाइक पर खड़े मिले। युवकों ने उसको कहा कि वो भी चरथावल जा रहे हैं, उसको वहां पर छोड़ देंगे। युवती दोनों के साथ बैठकर चरथावल चली गई, लेकिन जब वो शाम तक भी घर वापस नहीं लौटी तो युवती का भाई अन्य कुछ लोगों को लेकर उसकी तलाश में चरथावल गये और वहां जयहिंद इंटर कॉलेज के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तो युवती एक अन्य युवक अंकित के साथ नजर आई। वो उसे अपहरण कर ले गये। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी लड़की के अपहरण की साजिश अंकित पुत्र मदन, पवन पुत्र जसबीर, प्रवेश पुत्र राजकुमार, प्रिंस पुत्र सोमपाल और विशाल पुत्र बिट्टू ने मिलकर रचा। महिला का आरोप है कि ये सभी उसकी पुत्री पर गलत नजर रखते थे और उसके साथ कोई अनहोनी करने की फिराक में रहते थे। इनको कई बार समझाया भी गया था, सीसीटीवी में सुबूत मिलने के बाद इनके परिजनों से घर समपर्क कर प्रयास किया गया तो सभी फरार हैं। चरथावल एसएचओ जसवीर सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर पांचों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम कर लिया गया है। घटना 31 जुलाई की बताई गई है। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवती और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »