Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-पारस एनक्लेव के फ्लैट में लगी आग, कुत्ते और तोतों की मौत

MUZAFFARNAGAR-पारस एनक्लेव के फ्लैट में लगी आग, कुत्ते और तोतों की मौत

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एटूजेड रोड स्थित पारस एनक्लेव में एक फ्लैट में आग लग गई। आग से फ्लैट में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं फ्लैट के अंदर मौजूद एक पालतू कुत्ते और तोतों की आग में झुलसने से मौत हो गई।

पारस एनक्लेव में अशोक वर्मा फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार शाम वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए चले गए। उनका बेटा व बहू भी रात्रि में घूमने के लिए निकल गए। रात्रि में फ्लैट से धुआं उठता हुआ देखकर आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग व पुलिस को दी। वहीं अशोक वर्मा का परिवार भी लौट आया। दमकल विभाग ने फ्लैट को खुलवाकर मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक कमरों में अंदर का सारा सामान जलकर राख हो गया था। फ्लैट के अंदर मौजूद एक पालतू कुत्ते और तोतों की भी मौत हो गई। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं लगा है। एफएसओ आरके यादव का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से ही आग लगने की संभावना जताई गई है। नुकसान का भी कोई सटीक आकलन नहीं हो पाया है। अभी जांच चल रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »