MUZAFFARNAGAR-पारस एनक्लेव के फ्लैट में लगी आग, कुत्ते और तोतों की मौत

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एटूजेड रोड स्थित पारस एनक्लेव में एक फ्लैट में आग लग गई। आग से फ्लैट में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं फ्लैट के अंदर मौजूद एक पालतू कुत्ते और तोतों की आग में झुलसने से मौत हो गई।

पारस एनक्लेव में अशोक वर्मा फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार शाम वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए चले गए। उनका बेटा व बहू भी रात्रि में घूमने के लिए निकल गए। रात्रि में फ्लैट से धुआं उठता हुआ देखकर आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग व पुलिस को दी। वहीं अशोक वर्मा का परिवार भी लौट आया। दमकल विभाग ने फ्लैट को खुलवाकर मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक कमरों में अंदर का सारा सामान जलकर राख हो गया था। फ्लैट के अंदर मौजूद एक पालतू कुत्ते और तोतों की भी मौत हो गई। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं लगा है। एफएसओ आरके यादव का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से ही आग लगने की संभावना जताई गई है। नुकसान का भी कोई सटीक आकलन नहीं हो पाया है। अभी जांच चल रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें:  23 फरवरी को एम.जी. पब्लिक स्कूल में नेत्र शिविर

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »